इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कोच को लेकर हुई बड़ी घोषणा,इस दिग्गज क्रिकेटर को मिला यह पदभार 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्राॅट को इंग्लैंड के अंडर-19 टीम में बल्लेबाजी कोच का पदभार दिया गया,जिसके बाद वह युवा की इस क्रिकेट टीम को आईसीसी के आगामी अंडर-19 विश्व कप में अपनी सेवा देते हुए नजर आएंगे,जो न्यूजीलैंड में जनवरी 2018 में शुरू होगा। 

अंडर-19 टीम की बल्लेबाजी कोच का मिला पदभार

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कोच को लेकर हुई बड़ी घोषणा,इस दिग्गज क्रिकेटर को मिला यह पदभार 2

जोनाथन ट्राॅट एक खिलाड़ी के रूप में वाॅर्विकशायर के साथ अनुबंध के बावजूद बतौर बल्लेबाजी कोच अंडर19 टीम में नजर आएंगे,जिसको लेकर हाल ही में खुलासा हुआ है।

इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कोच को लेकर हुई बड़ी घोषणा,इस दिग्गज क्रिकेटर को मिला यह पदभार 3

गौरतलब है कि अंडर-19 विश्व कप 19 जनवरी से 3 फरवरी के बीच खेला जाएगा। यह विश्व कप का 12वां संस्करण होगा, जिसका पहला उद्घाटन संस्करण साल 1988 में आयोजित किया गया था।इसकी वजह से ट्राॅट के पास काफी बड़ी चुनौती रहेगी, क्योंकि उनके पास अब अंडर-19 विश्व कप के लिए ज्यादा समय नहीं मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

रोड्स से लिया गया कोच से इस्तीफा

इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कोच को लेकर हुई बड़ी घोषणा,इस दिग्गज क्रिकेटर को मिला यह पदभार 4

ईएसपीएनक्रिक इन्फो के रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टीव रोड्स के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उनके कोच पद से इस्तीफा ले लिया। इसके साथ ग्लास्टरशायर के कोच रिचर्ड डावसन को रोड्स की जगह शामिल किया गया।

अर्न्तराष्ट्रीय रिकाॅर्ड रहा जबरदस्त

इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कोच को लेकर हुई बड़ी घोषणा,इस दिग्गज क्रिकेटर को मिला यह पदभार 5

अगर इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज  जोनाथन ट्राॅट के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात किया जाए तो उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 52 अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं,जिसमें 44.08 के जबरदस्त औसत से अपने नाम कुल 3,835 रन बनाए थे,जिसमें 9 शतक और 19 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

टाॅट ने अपना आखिरी अर्न्तराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाॅउन की सरजर्मा पर खेला था,जो 1 से 3 मई के साल 2015 में खेला गया था।

वनडे का रहा कुछ यूं रिकाॅर्ड 

इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कोच को लेकर हुई बड़ी घोषणा,इस दिग्गज क्रिकेटर को मिला यह पदभार 6

वहीं अगर ट्राॅट के सीमित ओवर के क्रिकेट मैच में रिकाॅर्ड पर नजर डाला जाए तो उन्होंने कुल 68 वनडे मैच खेलकर 51.52 के औसत से कुल 2,815 रन बनाए हैं,जिसमें 4 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारी मौजूद हैं।