NCA से जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बड़ी हेल्थ अपडेट, आईपीएल से हुए बाहर वहीं WTC और वनडे विश्व कप खेलने पर संशय बरकरार

जसप्रीत बुमराह: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज मे एक दूसरे से भिड़ रही है। वहीं इस सीरीज मे भारत के ब्रह्मास्त्र साबित होने वाले खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम इंडिया के काफी समय से बाहर चल रहे है। एक समय ये उम्मीद लगाई जा रही थी की वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर सकते है और आईपीएल मे मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन अब आ रही खबरों को देखे तो उनके वर्ल्ड कप खेलने पर भी संशय बन गया है।

आईपीएल 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

ब्रेकिंग न्यूज़: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 भी नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबरने में नाकाम हो रहे हैं जिसके कारण वह आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे और उनके अगले छह महीने तक वापसी की कोई संभावना नहीं है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, “बुमराह आईपीएल से बाहर हो गए हैं क्योंकि वह अगले छह महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे. यहां तक कि हो सकता है कि वह तब तक भी वापसी नहीं कर पाए. लक्ष्य वनडे विश्वकप है लेकिन उनकी उस टूर्नामेंट में खेलने की भी गारंटी नहीं है।” 

नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए), बेंगलुरु में बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ़ बुमराह की चोट पर नज़र बनाए हुए है। माना जाता है कि मेडिकल स्टाफ़ ने उनकी पीठ के निचले हिस्से में लगातार आ रही चोट के बाद सर्जरी के विकल्प का सुझाव दिया था। बुमराह की पीठ की चोट मूल रूप से पिछले साल अगस्त में स्ट्रेस रिएक्शन के रूप में सामने आया था।

जसप्रीत बुमराह के WTC खेलने पर संशय बरकरार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे सीरीज के परिणाम के बाद यदि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाता भी है तो बुमराह उसमें भी नहीं खेल पाएंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से ओवल में शुरू होगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले बुमराह को पूरी तरह फिट देखना चाहती है। ऐसे में फिर चाहे बुमराह को एशिया कप और WTC को मिस क्यों न करना पड़ जाए।

भारतीय टीम मैनेजमैंट बुमराह को कैसे भी करके वनडे विश्व कप के लिए उपलब्ध कराना चाहती है। आपको बता दे बुमराह के बॉलिंग एक्शन के कारण उनकी पीठ पर काफी दबाव पड़ता है। बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि बुमराह हमेशा पीठ दर्द से परेशान रह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment