किसी एक दशक में तीन सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के 3 महान बल्लेबाज, एक भारतीय शामिल 1

टेस्ट क्रिकेट के बाद क्रिकेट की दुनिया में एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत हुई. सन् 1974 से एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत हुई और आज भी इस फॉर्मेट को खिलाड़ियों व दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है.

शुरुआत में इस फॉर्मेट में और अब इस फॉर्मेट में काफी बदलाव आ चुके हैं लेकिन आज भी इस 50 ओवर के खेल में बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारी खेलने का पूरजोर प्रयास करते हैं. हर एक दशक में कोई ऐसा बल्लेबाज होता है जिसने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं.

Advertisment
Advertisment

मगर क्या आप जानते हैं कि वह कौन हैं? तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने दशक में सबसे बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं.

एक दशक में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज

3- विव रिचर्ड्स

एकदिवसीय क्रिकेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने 1970 से 1979 के दौरान तीन सबसे बड़ी पारियां खेली हैं. विवियन का खेल शानदार था और ये बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाज पर हमला करने से पहले विचार नहीं करता था.

विस्फोटक बल्लेबाज विवियन ने नाबाद 153, नाबाद 138, नाबाद 119 रन की पारी खेली. विवियन ने नाबाद 119 रनों की पारी इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में स्कारब्रॉट के खिलाफ खेली थी. इसके बाद उनके करियर की दूसरी नाबाद 138 रनों की पारी इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेली थी.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद तीसरी पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेली थी. इस दौरान विवियन ने नाबाद 153 ठोके थे. आपको बता दें, विश्व क्रिकेट में जब भी दिग्गज बल्लेबाजों का जिक्र होगा तो उसमें विवियन का नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है और आगे भी लिया जाएगा.