ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने की ये 3 बड़ी गलतियाँ, जो भारत को पड़ी भारी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान पर जारी है। चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत रहा है। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 336 रन बना सके।

जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को भारत पर पहले पारी के मुकाबले 33 रनों की बढ़त मिली। वहीं पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 21 रन बना चुकी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बढ़त भारत पर 54 रनों की हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जारी टेस्ट मुकाबले में संकट के बादल नजर आ रहे हैं टीम इंडिया ने खेल के तीसरे दिन कुछ ऐसी गलतियों की जो की टीम को भारी पड़ी।

Advertisment
Advertisment

अगर भारतीय टीम को गलतियां नहीं करते तो शायद टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती थी। हम बात करेंगे उनकी गलतियों के बारे में जो अगर भारतीय क्रिकेट टीम नहीं करती तो शायद टीम इंडिया के स्थिति चौथे टेस्ट मैच में काफी मजबूत होती है।

सेट होने के बाद आउट हुए तीनों खिलाड़ियों

ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने की ये 3 बड़ी गलतियाँ, जो भारत को पड़ी भारी 2

चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी, लेकिन जो खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वही एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं मयंक अग्रवाल ने भी मैच में अपने प्रदर्शन के बदौलत टीम मैनेजमेंट को निराश किया।

सबसे बड़ी गलती इन खिलाड़ियों से है देखने को मिलेगी यह सभी खिलाड़ी सेट होने के बाद गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट हुए। जबकि इन तीनों खिलाड़ियों को सेट होने के बाद बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी। पहली पारी में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे 37 रन चेतेश्वर पुजारा 25 रन और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर आउट हुए इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।

Advertisment
Advertisment

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.