कोच ने किया बड़ा खुलासा: हार के बाद पूरी रात ये सब करती रही सभी महिला खिलाड़ी 1

आईसीसी महिला विश्व कप में इंग्लैंड द्वारा भारत की हार के कारण न सिर्फ भारतीय दर्शक निराश हुए, बल्कि उससे ज्यादा महिला खिलाड़ियों के बीच भी निराशा छायी रही। आपको बता दें, भारत इतिहास में दूसरी बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुचा था। इसके पहले भारत को 2005 में हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबले में हार का मुँह देखना पड़ा था। इंग्लैंड के लाड्र्स मैदान में हुए मैच मेें भारत की हार के बाद जब कोच तुषार से बात की तब उन्होंने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बिताए पल को बताया।

महिला कोच तुषार आरोठे ने खोल दिए ये राज

Advertisment
Advertisment

कोच ने किया बड़ा खुलासा: हार के बाद पूरी रात ये सब करती रही सभी महिला खिलाड़ी 2

भारतीय महिला टीम के कोच तुषार आरोठे से जब भारत की हार के बारे में प्रतिक्रिया ली गयी तब उन्होंने कहा कि,‘ भारतीय महिला टीम की हार के बाद पूरी रात सो नहीं पाया, शायद सभी खिलाड़ियों को इस हार के कारण नींद नहीं आयी होगी। ये बात उनकी आंखों को देखकर समझा जा सकता है।’

आगे बात करते हुए उन्होंने यह कहा कि,“हम लोगों ने ब्रेकफॉस्ट के दौरान मैच के बारे में कोई भी बात न करने का फैसला लिया। ईमानदारी से कहूं, मुझे व्यक्तिगत तौर पर फाइनल की हार पर बहुत ज्यादा निराशा हुयी है।”महिला विश्वकप फाइनल: भारत की हार के बाद बिशन सिंह बेदी और अमिताभ बच्चन ने कही दिल छु जाने वाली बात

महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा

Advertisment
Advertisment

कोच ने किया बड़ा खुलासा: हार के बाद पूरी रात ये सब करती रही सभी महिला खिलाड़ी 3

कोच तुषार ने महिला क्रिकेट टीम के साथ अपने विश्व कप के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे महिला खिला़ड़ियों के साथ मैच के दौरान बिताए गए पल पर गर्व है। इसके अलावा उन्होंने यह कहा कि,‘ हरमनप्रीत कौर जैसे दिग्गज महिला क्रिकेटर के कारण ही भारत की टीम को सेमीफाइनल में जीत मिली है। साथ ही कप्तान मिताली राज के कौशलपूर्ण कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें विश्व के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक कहा।

पर्दे के पीछे रहकर निभाई अहम भूमिका

कोच ने किया बड़ा खुलासा: हार के बाद पूरी रात ये सब करती रही सभी महिला खिलाड़ी 4

भारत के विश्व कप में फाइनल में प्रवेश कराने के पीछे महिला खिलाड़ियों के अलावा जिस शख्स का अहम योगदान रहा वो महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार आरोठे का है। उनकी क्रिकेटरों को दिया गया बल्लेबाजी और बॉलिगं की टिप्स से ही भारतीय महिला टीम को यह मुकाम हासिल किया हैभारतीय महिला खिलाड़ियों पर हुई इनामों की बौछार, किसी ने दी बीएमडब्लू तो किसी ने दिए लाखों रूपए… जाने किसको क्या मिला