शाकिब, मुस्ताफिजुर समेत बांग्लादेश के बड़े खिलाड़ी भारत दौरे से नाम लेंगे वापस, जाने वजह 1

बांग्लादेश को अगले महीने टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है। इस दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि यहाँ बांग्लादेश क्रिकेट के सभी बड़े खिलाड़ियों के मौजूद रहने की बात सामने आ रही है।

बोर्ड से विवाद

शाकिब, मुस्ताफिजुर समेत बांग्लादेश के बड़े खिलाड़ी भारत दौरे से नाम लेंगे वापस, जाने वजह 2

बांग्लादेश के खिलाडियों का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से विवाद चल रहा है। यह विवाद मुख्यतः बांग्लादेश प्रीमियर लीग को लेकर है। बोर्ड ने पिछले महीने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) से फ्रेंचाइजी मॉडल हटाने का फैसला किया था।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही बांग्लादेश के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खिलाड़ियों की मैच फ़ीस नहीं बढाई गयी है। खिलाड़ी इसे लेकर भी नाराज हैं। बीपीएल में सैलरी कैप आने से भी खिलाड़ी नाराज चल रहे।

शाकिब दे चुके हैं बयान

शाकिब, मुस्ताफिजुर समेत बांग्लादेश के बड़े खिलाड़ी भारत दौरे से नाम लेंगे वापस, जाने वजह 3

बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे बड़े नाम शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से नाराज जताई थी। उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि देश में क्रिकेट को दबाया जा रहा है। डेली स्टार से उन्होंने कहा था

“आपको इस बारे में दृढ़ रहना होगा कि आप खिलाड़ियों का समर्थन कैसे करेंगे। इस संबंध में लंबे समय के लिए नीति बनाने वालों की आवश्यकता है। इसके बाद काफी अच्छी चीजें होंगी।”

लंबे समय को कोई नहीं देख रहा

शाकिब, मुस्ताफिजुर समेत बांग्लादेश के बड़े खिलाड़ी भारत दौरे से नाम लेंगे वापस, जाने वजह 4

शाकिब अल हसन ने आरोप लगाया कि बोर्ड में कोई भी लंबे समय की तरफ नहीं देख रहा है। लोग सभी मैचों म हमसे जीत की उम्मीद करते हैं। शाकिब ने कहा

“हम केवल इस बात पर ध्यान लगाते हैं कि कौन सी सीरीज चल रही है। अगर विश्व कप जैसा कुछ है, तो शायद हम छह से आठ महीने पहले की योजना बनाते हैं। यह एक सांस्कृतिक चीज है। लोगों को उम्मीद है कि हम सभी मैच जीतेंगे। हम एक पेड़ लगाते हैं और अगले ही दिन फलों की उम्मीद करने लगते हैं। यही कारण है कि लंबे समय की योजना बनाना मुश्किल है।”