ENG vs IND: पीठ दर्द से परेशान विराट कोहली के फिटनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट, जाने खेलेंगे तीसरा टेस्ट या करेंगे आराम 1

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 18 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेलेगी। सीरीज के पहले दोनों मैच हारने के बाद भारतीय टीम काफी दबाव में नजर आ रही है। इसी बीच कप्तान विराट कोहली की चोट भी टीम के लिए परेशानी बनी हुई है। वह तीसरे टेस्ट मैच के दौरान की पीठ में परेशानी की वजह से मैदान छोड़कर चले गए थे।

कोहली ने की नेट प्रैक्टिस

ENG vs IND: पीठ दर्द से परेशान विराट कोहली के फिटनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट, जाने खेलेंगे तीसरा टेस्ट या करेंगे आराम 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम और खेल प्रेमियों के लिए यह खबर सुकून भरा हो सकता है। टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज टीम के साथ मैदान पर प्रैक्टिस करने उतरे और साथ ही नेट्स पर बल्लेबाजी भी की। इस बारे में पत्रकार चेतन नरूला ने ट्विट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्विट में लिखा

“विराट कोहली नेट्स में आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके बाद वह हाथ में 3 बैट लेकर जाते हुए दिखे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं।”

बीसीसीआई ने भी किया ट्वीट

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने भी भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की कई फोटो ट्विटर पर डाली है। इसमें टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक फोटो में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा हैं। कप्तान कोहली इस फोटो में हेलमेट पहनने के साथ ही हाथ में ग्लब्स भी पहना है। इससे साफ हो जाता है कि बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं।

 

Advertisment
Advertisment

कोहली हैं टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी

ENG vs IND: पीठ दर्द से परेशान विराट कोहली के फिटनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट, जाने खेलेंगे तीसरा टेस्ट या करेंगे आराम 3

भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का फिट होना सबसे जरूरी है। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने इंग्लैंड की गेंदबाजी का डटकर सामना किया है। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 149 और 51 रनों की पारी खेली थी। 240 रनों के साथ वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।