वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान में टी-20 खेलने से इंकार तो नजम सेठी ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार 1

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच एक टी-20 सीरीज पाकिस्तान के कराची में खेली जानी है. पाकिस्तान दौरे पर आ रही इस वेस्टइंडीज टीम से कई बड़े नाम नदारद दिख रहे हैं. जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान दिया है.

ये बड़े नाम हैं गायब 

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान में टी-20 खेलने से इंकार तो नजम सेठी ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार 2

 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज  है जिसे एक से तीन अप्रैल के बीच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की इस टीम में बड़े नाम क्रिस गेल, जेसन होल्डर, देवेन्द्र विशू जैसे नाम गायब हैं. जबकि इस महीने हुए विश्वकप क्वालीफायर मैचों में खेली टीम से सिर्फ चार खिलाड़ियों को चुना गया है.

क्या कहा पीसीबी ने 

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज की टीम में बड़े खिलाड़ियों के ना खेलने पर ऐसा कहा जा रहा था कि सुरक्षा की वजह से खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं आ रहे हैं. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि ये कोई सुरक्षा का मामला नहीं है बल्कि जो खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं वह पहले से ही व्यस्त हैं जिससे वह सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान में टी-20 खेलने से इंकार तो नजम सेठी ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार 3

आपको बता दें इस सीरीज को लेकर पहले भी सवाल खड़े हुए थे. वेस्टइंडीज की टीम की घोषणा से पहले ही करांची के क्रिकेट स्टेडियम के टिकेट बिक चुके थे. ऐसे में अगर सीरीज निरस्त हो जाती तो पीसीबी के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती. लेकिन टीम की घोषणा के बाद पाकिस्तान को रहत की साँस मिली.

एक लंबे समय के बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय मैच की वापसी हो रही है. पिछले 9 सालों से कोई भी टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है. अंतिम समय श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद से ही सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान के दौरे पर नही जा रही हैं. लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स के लिए ख़ुशी के पल वापस आये हैं.