बर्थ डे स्पेशल: बेटी की मौत ने दिया इस दिग्गज खिलाड़ी को ऐसा सदमा कि अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर को ही कह दिया अलविदा 1

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अऩवर का आज 49वां जन्मदिन है। इस सलामी खिलाड़ी को अपने क्रिकेट कैरियर में कई ऐसी चुनौतियों मिली, जिसे सईद अनवर ने बड़ी हिम्मत और जज्बे से पार पाकर दुनिया के महान खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित कर दिया।

हम आज आपकों पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का एक दास्तान आपके सामने लाना चाहते है, जिसके बाद से अनवर का पूरा क्रिकेट कैरियर ही बदल गया।

Advertisment
Advertisment

सईद अनवर का 13 साल का रहा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर-

बर्थ डे स्पेशल: बेटी की मौत ने दिया इस दिग्गज खिलाड़ी को ऐसा सदमा कि अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर को ही कह दिया अलविदा 2

अपने 13 साल के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में पाकिस्तान के सईद अनवर ने कई विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज कर लिये हैं। हालांकि साल 2001 में खेला गए टेस्ट सीरीज का टूर्नामेंट अनवर के क्रिकेट कैरियर का आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हुआ, जब उन्हें अपनी बेटी के मौत का पता चला। जिसके बाद से उन्होंन अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर से सन्यास ले लिया।

बेटी के मौत ने कर दिया क्रिकेट से दूर-

Advertisment
Advertisment

बर्थ डे स्पेशल: बेटी की मौत ने दिया इस दिग्गज खिलाड़ी को ऐसा सदमा कि अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर को ही कह दिया अलविदा 3

पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान जब उन्होंनें अपनी 3 साल की बेटी की मौत की खबर ड्रेसिंग रूम में मिली, तब उन्होने तुरन्त अपने घर लाहौर की ओर रवाना हो गये। जिसके बाद से अनवर ने पाकिस्तान की तरफ से कभी अर्न्तराष्ट्रीय टेेस्ट मैच नहीं खेला। हालाँकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में कुछ रोमांचकारी मैच खेले, जिसमें साल 2003 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शतकीय पारी है, फिर भी पाकिस्तान को भारत से उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था, अनवर ने यह शतक अपनी मरहूम बेटी को समर्पित किया था।

बनाये यह रिकाॅर्ड-

बर्थ डे स्पेशल: बेटी की मौत ने दिया इस दिग्गज खिलाड़ी को ऐसा सदमा कि अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर को ही कह दिया अलविदा 4

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से कई विश्व रिकाॅर्ड बना चुके हैं। बात अगर अनवर के टेस्ट कैरयिर की जाए तो उन्होंने कुल 55 अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 45.52 के शानदार औसत से कुल 4,052 रन बनाये, जिसमें 11 शतक और 25 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

इसके अलावा सईद अनवर के एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर पर की जाए तो 247 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच खेलकर 39.31 के औसत से कुल 8,.824 रन अपने  नाम दर्ज किए हैं, जिसमें 20 शतकीय और 43 अर्धशतकीय पारी शामिल है।