बर्थडे स्पेशल: गेल, पार्थिव और ईशांत सभी ने दी वीरू को जन्मदिन की बधाई, लेकिन रहाणे ने दिया ये नया नाम 1

20 अक्टूबर,1978 को जन्में भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। जिसको लेकर उनके फैंसों सहित विश्व के कई दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनको बर्थडे विश किया। इस लिस्ट में टी20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल, मुक्केबाज विजेंदर कुमार, सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

आईये जानतें हैं पूरी दुनिया के किन-किन दिग्गजों ने वीरू को बर्थडे विश किया-

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल:-

बर्थडे स्पेशल: गेल, पार्थिव और ईशांत सभी ने दी वीरू को जन्मदिन की बधाई, लेकिन रहाणे ने दिया ये नया नाम 2

 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने आफिशियल ट्वीटर के माध्यम से वीरू को बर्थडे स्पेशल पर विश किया, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को विश्व का सबसे महान क्रिकेटर की संज्ञा देते हुए अब तक का सबसे धाकड़ बल्लेबाज बताया।

Advertisment
Advertisment

 

 

अंजिक्य रहाणे:-

'सहवाग ने समझाया निडर का सही मतलब'

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणें ने वीरू को लेकर जन्मदिन की शुभकामना देते हुए ट्वीट किया,

“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना, वीरू पाजी..!! आपके द्वारा दुनिया में बेधड़क जीने की शिक्षा दिये जाने को लेकर तहे दिल से शुक्रिया!! मेरी दिली इच्छा  नान स्ट्राइक छोर पर खड़े होकर आपके द्वारा बनाये जाने वाले 300 रनों को देखने की है..!!”

 

आईसीसी ने भी दी बधाई:-

आईसीसी ने गिनाईं उपलब्धियां

 

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से वीरू को बर्थडे पर विश करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें सहवाग द्वारा क्रिकेट जगत में बनायी गयी उपलब्धियों को गिनाया.

 

पार्थिव पटेल:-

पार्थिव ने की पुरानी फोटो शेयर

गुजरात रणजी टीम के कप्तान और बल्लेबाज विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी खुद के साथ वीरेन्द्र सहवाग की एक पुरानी फोटो को शेयर करते हुए बर्थडे विश किया।

 

ईशांत शर्मा:-

 

क्रिकेट इतिहास का विध्वंसक बल्लेबाज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सहवाग को क्रिकेट जगत का सबसे विस्फोटकर बल्लेबाज बताते हुए एक फोटो को शेयर किया, जिसमें वीरू को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए बर्थडे विश किया।

 

जंबो ने भी दी बधाई:-

जंबो ने भी दी सहवाग को बधाई

भारतीय टीम के पूर्व लीजेण्ड स्पिनर अनिल कुंबले ने भी वीरेन्द्र सहवाग को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने वीरू के साथ एक फोटो को शेयर करते हुए जन्मिदन की बधाई दी।

 

हर्षा भोगले:-

पहली पारी के बादशाह, दूसरी पारी के शहंशाह

लोकप्रिय काॅमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए कहा कि,

‘क्रिकेटर में पहली पारी के बादशाह और जिंन्दगी में दूसरी पारी के शंहशाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना।’

 

मुक्केबाज विजेंदर सिंह:-

विजेंदर का हरियाणवी में हैपी बर्थडे

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने हरियाणवी स्टाइल में वीरू को जन्मिदन की शुभकामना देते हुए कहा कि सहवाग ने जब से खेलना छोड़ा है। इस बाक्सर ने क्रिकेट देखना छोड़ दिया।