#BIRTHDAY SPECIAL: आज हैं उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन जो शिल्पा शेट्टी के था बेहद करीब, अपने पहले ही मैच में बनाया था रिकॉर्ड 1

आज फैज़ फज़ल का जन्मदिन हैं. यह नाम आप सभी को शायद ही याद हो. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं फैज़ फज़ल… दरअसल फैज़ फज़ल भारत के लिए खेल चुके हैं और वो एक सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. आज फैज़ अपना 32वां जन्मदिवस मना रहे हैं. फैज़ फज़ल का जन्म आज के दिन सितम्बर, 7 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था.

पहले ही मैच में जड़ा था पचासा 

Advertisment
Advertisment
#BIRTHDAY SPECIAL: आज हैं उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन जो शिल्पा शेट्टी के था बेहद करीब, अपने पहले ही मैच में बनाया था रिकॉर्ड 2
(Photo credit should ~ Getty Images)

फैज़ फज़ल भारतीय टीम के लिए एक वनडे मैच खेल चुके हैं. फैज़ फज़ल ने पिछले साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. फैज़ फज़ल में देश के लिए 30 साल और 282 दिन की उम्र में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था और अपने पहले ही मैच में फैज़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

अपन पहले ही वनडे मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले फैज़ फज़ल भारत के 14वें खिलाड़ी बने थे. इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले फैज़ देश के सातवें खिलाड़ी रहे थे. फैज़ फज़ल अपने पर्दापण एकदविसीय मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज भी हैं.

धवन के साथ करते थे ओपनिंग 

#BIRTHDAY SPECIAL: आज हैं उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन जो शिल्पा शेट्टी के था बेहद करीब, अपने पहले ही मैच में बनाया था रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

जी हाँ ! एक समय फैज़ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत किया करते थे. शिखर धवन और फैज़ फज़ल अंडर – 19 विश्व कप में भी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. मगर किस्मत ने उनका साथ ना दिया और चोटिल होने के कारण फैज़ को विश्व कप से बाहर होना पड़ा.

शिल्पा के रहे बहुत करीब 

#BIRTHDAY SPECIAL: आज हैं उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन जो शिल्पा शेट्टी के था बेहद करीब, अपने पहले ही मैच में बनाया था रिकॉर्ड 4

साल 2010 और 2011 में फैज़ फज़ल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी खेलते हुए दिखाई दिए. उस समय बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी राजस्थान रॉयल्स की को-ऑनर हुआ करती थी. इसी कारण फैज़ के सम्बन्ध शिल्पा से बहुत ही अच्छे रहे. राजस्थान रॉयल्स ने फज़ल को 10 लाख रुपए के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इसके बाद किसी भी टीम ने  उन्हें अपने दल में मौका नहीं दिया.

घरेलू क्रिकेट में की रनों की बारिश 

फैज़ फज़ल को घरेलू क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजो में गिना जाता हैं. साल 2003 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे फैज़ फज़ल अभी तक खेले 89 मुकाबलों में 39.03 की औसत के साथ कुल 5894 रन बना चुके हैं. विदर्भ के लिए खेलने वाले फैज़ फज़ल के नाम पर 11 शतक और 31 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.

#BIRTHDAY SPECIAL: आज हैं उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन जो शिल्पा शेट्टी के था बेहद करीब, अपने पहले ही मैच में बनाया था रिकॉर्ड 5

साल 2012 में फैज़ ने अपनी दोस्त तराना से शादी कर ली. शादी में बीसीसीआई से जुड़े कई दिग्गज भी शामिल हुए थे.

#BIRTHDAY SPECIAL: आज हैं उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन जो शिल्पा शेट्टी के था बेहद करीब, अपने पहले ही मैच में बनाया था रिकॉर्ड 6

फैज़ अपनी पत्नी और बेटी के साथ.

#BIRTHDAY SPECIAL: आज हैं उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन जो शिल्पा शेट्टी के था बेहद करीब, अपने पहले ही मैच में बनाया था रिकॉर्ड 7

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.