पुणे की पिच को लेकर चल रहे विवाद के कारण भारत पर ही भड़का यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पुणे के पिच में खेला गया, जिसमें पिच की ख़राब हालत की वजह से 3 दिन ख़त्म होने से पहले ही मैच का रिजल्ट आ गया. इस पिच को आईसीसी ने ख़राब रेटिंग दी है.  क्रिकेट के मैदान से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर एक नज़र : 28 फरवरी 2017

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज़ बिशन सिंह बेदी ने इस पिच को ख़राब रेटिंग मिलाने के बाद कहा,

Advertisment
Advertisment

“आईसीसी को मुझे इस पिच की पूअर रेटिंग देकर ये बताने की जरुरत नहीं है, कि ये पिच ख़राब है. जब इस मैच को मैंने टीवी पर देखना शुरू किया था, तभी मुझे इसके हालात पता चल गए थे और मुझे तो ये भी डर था, कहीं किसी खिलाड़ी को चोट ना लग जाये.”  

बिशन सिंह बेदी ने आगे कहा, “टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होना चाहिए. रन, विकेट कैच और सब कुछ इतना कठिन होना चाहिए, कि हर खिलाड़ी को इसके लिए मेहनत करनी पड़े और इसलिए टेस्ट मैच 5 दिन का होता है.”   पुणे पिच के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चेपल

बिशन सिंह बेदी ने आगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा, “इस मैच में दुनिया की नंबर 1 और नंबर 2 टीम मैच खेल रही थी, तो उन्हें जरुर खेलने के लिए एक अच्छा विकेट मिलना चाहिए था. टेस्ट क्रिकेट का महत्व उसके 5 दिन से है, अगर उससे पहले टेस्ट मैच ख़त्म होगा, तो उसमे उतना रोमांच नहीं होता. अगर इन दोनों टीमों को खेलने के लिए अच्छा विकेट मिलता तो जरुर इस मैच में मज़ा आता.”

बिशन सिंह बेदी ने आगे इस मैच के वेन्यु के बारे में बात करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट बड़े वेन्यु पर होना चाहिए, छोटे वेन्यु पर टेस्ट कराना मेरी समझ से बाहर है. क्या कभी लॉर्ड्स की जगह नॉर्थम्पटन में टेस्ट मैच हुआ है, या क्या कभी मेलबर्न की जगह जंक्शन ओवल में टेस्ट हुआ है. मुझे लगता है, छोटे वेन्यु पर टेस्ट कराने से टेस्ट क्रिकेट का महत्व कम हो सकता है.” पुणे के शतक से स्मिथ के नाम जुड़ी एक और विशेष उपलब्धि

Advertisment
Advertisment