शोएब अख्तर के दानिश कनेरिया को लेकर दिए गये बयान के बाद दोनों देशों में विवाद बन गया है. जिसके बाद दानिश कनेरिया ने भी उस पर आकर अपना बयान दिया. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी होने पर गर्व भी जताया था. जिसके बाद अब अब एक बीजेपी की महिला सदस्य ने पाकिस्तानी टीम को लेकर गलत खबर फैलाई.
बीजेपी की सदस्य ने पाक टीम को लेकर फैलाई गलत खबर
दानिश कनेरिया की खबर आने के बाद से कई बीजेपी के सदस्य ने उसी के सहारे पाकिस्तान में हिन्दू की हालात दिखाने का पूरा प्रयास किया. अब एक और बीजेपी की महिला सदस्य ने पाकिस्तानी टीम को लेकर एक गलत खबर फ़ैलाने का प्रयास किया. उन्होंने एक पुरानी पाकिस्तानी टीम की फोटो शेयर किया.
जिसमें वो लोग नमाज पढ़ रहे थे. जिसमें खिलाड़ी को ना पहचानते हुए उन्होंने उसे दानिश कनेरिया बता दिया. जिसके बाद उन्होंने लिखा कि
” इंजमाम-उल-हक की कप्तानी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तस्वीर. हिंदू दानिश कनेरिया और ईसाई यूसुफ यूहाना को नमाज अदा करने के लिए कहा गया.”
Picture of Pakistan cricket team during Inzamam-ul-Haq's captaincy.
Hindu Danish Kaneria & Christian Yousuf Youhana were asked to offer Namaz. #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/FEYXPD0wVo— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) December 27, 2019
पाकिस्तानी ने दिया बीजेपी सदस्य को जवाब
ये पोस्ट होते ही लोगो ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया. कई लोगो ने उन्हें जवाब दिया. जिसके बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार उमर फारुख कालसन ने उन्हें जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि
” फोटो में सबसे बायीं तरफ अब्दुल रऊफ है और दानिश कनेरिया नहीं है, इस फोटो के समय यूसुफ मोहम्मद यूसुफ थे.”
अब्दुल रऊफ उस समय पाकिस्तानी टीम के फिजियोथेरेपिस्ट थे. जिन्होंने नमाज पढ़ने के लिए टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया था. सोशल मीडिया पर कई लोगो ने उनका साथ भी दिया था. जिसमें से कई भारतीय भी शामिल है.
Extreme left of the photo is Abdul Rauf (Pak masseur) and not Danish Kaneria. Yousaf at the time of this photo was Mohammad Yousaf. https://t.co/fGeyfRX4pQ
— Umar Farooq Kalson (@kalson) December 27, 2019
बढ़ गया है दानिश कनेरिया का विवाद
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने इस बात को माना था की टीम में कुछ खिलाड़ी मेरे हिन्दू होने के कारण मुझसे भेदभाव करते थे और साथ में खाने में भी परहेज करते थे. इस विवाद की शुरुआत शोएब अख्तर के एक बयान पर हुआ था. जब उन्होंने इस बात का खुलासा के टीवी शो पर किया था.