स्टोक्स को दोषी ठहराना खेल से सारा रोमांच ख़त्म कर देगा: ट्रेवर बैलिस 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बैलिस ने आईसीसी को बेन स्टोक्स के मामलें में चेतावनी देते हुए कहा हैं, कि आईसीसी ज्यादा कठोर ना बने जिससे क्रिकेट का मजा निकल जाएगा.

मोहाली टेस्ट में बेन स्टोक्स और विराट कोहली के बीच आपसी झगड़ा हुआ था.

Advertisment
Advertisment

ये वाकया तब हुआ जब बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार जश्न मनाया. जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ीयों के बीच कुछ शब्दों में बात हुई थी. उसके बाद आईसीसी ने दोनों को चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़े : विडियो : बेन स्टोक्स के इस अविश्वसनीय कैच के कारण रिकॉर्ड शतक से चुके भारतीय टेस्ट कप्तान

ट्रेवर बैलिस ने कहा, कि

“आईसीसी को खिलाड़ीयों को थोड़ी छूट देनी चाहिए. जिससे खिलाड़ियों में आक्रमकता आए और खेल में जान आए. कुछ बार चीजें हमारी हाथों से निकल जाती हैं, लेकिन छोटी मोटी नोक झोक क्रिकेट के लिए अच्छी हैं और वो होनी भी चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, हम हमेशा ये सोचते हैं, कि खिलाड़ी अपनी सीमा ना लांघे, लेकिन ये खेल का हिस्सा ही हैं.

बेन स्टोक्स ने पिछले साल शकीब अल हसन और मार्लोन सैमुयल से भी मैदान पर झगड़ा किया था.

ट्रेवर बैलिस ने हालाँकि उनकी तारिफ करते हुए कहा, कि बेन स्टोक्स थोड़े भावुक जरूर हैं लेकिन वे अब एक बेहतर खिलाड़ी बनते जा रहें हैं. पिछले 1 साल से बेन स्टोक्स एक बेहतर खिलाड़ी बने हैं. वो यहां रुकने वाले नहीं हैं. बेन स्टोक्स हमारी इंग्लैंड टीम की जान हैं.

विराट के साथ हुए विवाद पर बैलिस ने कहा, कि

“सेंड ऑफ देना खेल का एक हिस्सा है, और स्टोक्स को इसे दुसरे तरीके से लेना सीखना होगा. मुझे लगता है, बीते साल वो एक बेहतर इन्सान बनकर उभरे है और वो जल्द ही ऐसी चीजों से भी अच्छी तरह से पार पाना सीख जायेंगे.”

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...