दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार 1

ई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| भारत को दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान और मौजूदा चैम्पियन भारत को सात विकेट से हरा दिया।

भारत ने सलामी बल्लेबाज जे.प्रकाश (90) और डी.वेकेंटश्वर राव (53) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। अंतराष्ट्रीय टी -20 विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

प्रकाश ने 56 गेंदों का सामना किया। वहीं राव ने 45 गेंदें खेलीं।

भारत के चार बल्लेबाज रन आउट हुए। पाकिस्तान के लिए एक विकेट मोहम्मद अकरम ने लिया।

पाकिस्तान ने भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 4.3 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है।

उसके लिए मोहम्मद जफर ने 52 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। निसार अली ने अहम समय पर 30 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में गंभीर और धवन का फ्लॉप शो जारी

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए दीपक मलिक और केतन पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। भारत ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराया है। भारत का अगला मैच 2 फरवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।