बीएमसी

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 3.13 लाख लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 47.22 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. क्रिकेट इससे बहुत प्रभावित है. मुंबई में कोरोना से हालात ख़राब होने के कारण अब बीएमसी क्रिकेट स्टेडियम वानखेड़े को भी क्वारंटाइन सेंटर बनना चाहती है.

बीएमसी चाहती है वानखेड़े स्टेडियम बने क्वारंटाइन सेंटर

बीएमसी

Advertisment
Advertisment

भारत में अब तक कोरोना वायरस से 90.92 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि 34.10 लोग इस बीमारी से ठीक हो गये हैं. हालाँकि अब तक 2.8 हजार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जिसके कारण ही भारत में अब तक 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके कारण क्रिकेट बंद है. इस समय मुंबई शहर में इस वायरस के कारण स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ रही है.

जिसके कारण महाराष्ट्र सरकार और मुंबई की प्रशासन तेजी से काम कर रही है. इसी के चलते बीएमसी ने अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ख़त लिखकर वानखेड़े स्टेडियम को नया क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग की है. जिससे वहां पर अब इस गंभीर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अहम कदम उठाए जा सके. बीएमसी के ए वार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर चंद्रा आर जाधव ने ये पत्र मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखा था.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अब बीएमसी की मदद को है तैयार

भारत के यह ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान लड़ेगा कोरोना से जंग, बनेगा नया क्वारंटाइन सेंटर 1

उस खत में लिखा था की वानखेड़े स्टेडियम को स्टाफ के रुकने और कोरोना के मरीजो के संपर्क में आये लोगो को आइसोलेटेड करके रखा जायेगा. द हिन्दू के मुताबिक बीएमसी के खत में चंद्रा आर जाधव ने लिखा था कि

Advertisment
Advertisment

” स्टेडियम का उपयोग ए वार्ड के आपातकालीन कर्मचारियों के लिए किया जाएगा और जो लोग कोरोना वायरस के रोगियों के संपर्क में आए हैं, और रोगसूचक नहीं हैं. उन्हें रखने में किया जायेगा.”

एमसीए के सेक्रेटरी संजय नाइक ने इसके जवाब में कहा की वो हर मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उसके साथ ही उन्होंने बताया की वो अब असिस्टेंट कमिश्नर के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. वानखेड़े स्टेडियम हालाँकि बहुत आवासीय क्षेत्र में मौजूद हैं.

लोकल लोगो ने अब जाहिर की अपनी परेशानी

बीएमसी

जहाँ पर वानखेड़े स्टेडियम मौजूद हैं. उसके आसपास बहुत लोगो का घर है. जिसके कारण एक लोकल ने बताया कि

” यह हम सभी के लिए बहुत चिंताजनक बात है. हमें डर था कि ऐसा जल्द ही किया जा सकता है. लेकिन हमारी लेन पूरी तरह से आवासीय है और बीएमसी और सरकार को हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.”