चेन्नई का होम ग्राउंड बदले जाने के बाद टिकट के रिफंड पर बुक माय शो ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 1

चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा मुकाबला उसके होम ग्राउंड यानि एम.चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में हुआ था। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। हालांकि इसी मैच में कुछ अराजकतत्वों ने स्टेडियम के अंदर जूता फेंका था। इसके बाद बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई में होने वाले बाकी छह मैचों को पुणे में शिफ्ट कर दिया है।

इस फैसले के बाद कई फैंस को मायूसी हाथ लगी है। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बीसीसीआई की होती है। मैच की टिकट वितरण बेवसाइट बुक माई शो ने सभी दर्शकों को टिकट का पैसा रिफंड करने को कहा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में इस बात की जानकारी देते हुए सभी दर्शकों को टिकट रिफंड करने की बात कही है।

Advertisment
Advertisment

कंपनी करेगी टिकट रिफंड

चेन्नई का होम ग्राउंड बदले जाने के बाद टिकट के रिफंड पर बुक माय शो ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 2

बुक माई शो बेवसाइट उन सभी दर्शकों का पैसा वापस करेगी जिन्होेंने कंपनी के जरिए टिकट लिए हैं। इसके लिए बकायदा कंपनी ने टिकट रिफंड करने की तारीख और समय की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में दी है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कंपनी ने लिखा कि,

Advertisment
Advertisment

लांयस डेन अब पुणे में स्थानांतरित कर दिया गया है। जो दर्शकों ने चेन्नई में होने वाले शेष छह मैचों के टिकट खरीदें हैं, वे कल अपने टिकट को रिफंड करने का दावा कर सकते हैं।’

हालांकि ये रिफंड उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने एम.चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आगामी छह मैचों के लिए टिकट खऱीद ली थी।

यह है रिफंड की डेट और समय 

चेन्नई का होम ग्राउंड बदले जाने के बाद टिकट के रिफंड पर बुक माय शो ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 3

कंपनी ने ट्वीट करते हुए रिफंड की जगह के बारे में बताया है। टिकट रिफंड कल यानि की 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 6ः00 के बीच एम.चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में रिफंड बूथ संख्या 3 पर होगी। जो एमजे गोपालन गेट के पास है। पैसा उन्ही लोगों को रिफंड होगा,जिनके पास वैध भुगतान टिकट होगी।

बुक माई शो बॉक्स ऑफिस में जिन लोगों ने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए टिकट ली है, उनका भी भुगतान किया जाएगा । वहीं ऑनलाइन ली गई टिकट का रिफंड भी ऑनलाइन माध्यम से होगा।

विरोध के चलते स्थानांतरित किए गए मैच

चेन्नई का होम ग्राउंड बदले जाने के बाद टिकट के रिफंड पर बुक माय शो ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 4

बता दें कि तमिलनाडु में इन दिनों कावेरी जल विवाद को लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। राज्य की कई राजनीतिक पार्टियों को इस आंदोलन का समर्थन प्राप्त है।

हाल में कई संगठनों ने राज्य में आईपीएल का विरोध किया था। मैच वाले दिन प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम को घेर रखा था।सुरक्षा कारणोंं को ध्यान में रखते हुए बाकी के छह मैच पुणे स्थानांतरित कर दिए गए।