आस्ट्रेलियाई के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस लिन और न्यूजीलैंड के ओपनर जिम्मी नीशाम केआईपीएल-आठ से बाहर जाने के बाद गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मेंपूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी योहान बोथा और पाकिस्तान के पूर्व टेस्टक्रिकेटर अजहर महमूद को उस टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा केकेआर ने कुछ चुनिदा और बेहतरीन खिलाडी अपने चोटिल खिलाड़यिों की जगह अनुभवीखिलाड़यिों पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मौजूदा समय में इंग्लिशटीम सरे  के लिये खेल रहे अजहर और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बोथा कोशामिल करने का फैसला किया है।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा अगर आईपीएल के नियमों की बात की जाये तो उसके अनुसार यदि किसी टीम में कोई खिलाड़ीपूरे मैच के लिये उपलब्ध नहीं होता है तभी उसकी जगह नये खिलाड़यिों को रखनेकी अनुमति मिल सकती है। इसी के वजह से केकेआर को यह अनुमति मिली है। आईपीएल इनअनुभवी और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यिों का केकेआर में स्वागत करता है

दो बार रह चुके चैंपियन केकेआर के मुख्य कार्यकारी वैंकीमैसूर ने ये बात बताई कि महमूद और बोथा को चोटिल खिलाड़यिों नीशाम और लिन की जगहटीम में उनको शामिल किया गया है और पूरी उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शनसे उन की कमी को पूरा करेंगे।”

चोट लगने से परेशानी से जूझ रहे नीशाम विश्वकप टीम में भी जगह नहीं बना सके थे। उन्होंनेपिछले वर्ष दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से चार मैच खेले थे जबकि इस बारउन्हें केकेआर ने 50 लाख रूपये में भी खरीदा था। वहीं दुसरे खिलाडी लिन इसी महीनेआस्ट्रेलिया में घरेलू सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगा बैठे थेजिसके बाद वह दस हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।और इस चोट का इलाज भी करवा रहे थे

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...