टी-20 क्रिकेट के युग में गेंदबाजों ने बदला अपना नजरिया- चामिंडा वास 1
DHARAMSALA, INDIA - MARCH 07: Bowling coach Chaminda Vaas of Ireland in action during a Training Session ahead of the ICC Twenty20 World Cup at HPCA Stadium on March 7, 2016 in Dharamsala, India. (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास ने इंटरनेशन क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नतमस्तक किया है। श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास ने अपनी लाइन लैंथ से एक बड़ा मुकाम हासिल किया। चामिंडा वास श्रीलंका के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते है।

चामिंडा वास ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 335 टेस्ट और 400 वनडे विकेट हासिल किए हैं।  चामिंडा वास इन दिनों मुंबई में हैं और उन्होनें तेज गेंदबाजों को लेकर एक खास इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होनें अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisment
Advertisment
टी-20 क्रिकेट के युग में गेंदबाजों ने बदला अपना नजरिया- चामिंडा वास 2
PC: GETTY IMAGES

बच्चा बनकर करना चाहता हूं अपने अनुभवों को साझा

श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज से फर्स्ट पोस्ट डॉट कॉम ने खास इंटरव्यू लिया। इसमें सबससे पहले चामिंडा वास को बच्चों को प्रशिक्षण देने को लेकर सवाल किया। इस पर वास ने कहा कि “बेशक मुझे इन युवाओं को सिखाने का मौका मिला है। मैं भी इसको लेकर एक बच्चा बनकर ही अपने अनुभवों को साझा करना चाहूंगा। मैं भी एक बच्चे से क्रिकेटर बना हूं। मैनें अपने जीवन में जो हासिल किया उसको मैं इन बच्चों को देना चाहूंगा। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है।”श्रीलंकाई तेजगेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने ही देश के खेल मंत्री की बोलती किया बंद, कहा जितना पता है उतना ही बोलो

टी-20 क्रिकेट के युग में गेंदबाजों ने बदला अपना नजरिया- चामिंडा वास 3
PC: GETTY IMAGES

मैनें अपनी फिटनेट पर दिया सबसे ज्यादा ध्यान

साथ ही आगे चामिंडा वास ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की सफलता को लेकर कहा कि “मैं हमेशा फिटनेस के लिए 100 प्रतिशत देता था। एक गेंदबाज के रूप में आपको फिटनेस की आवश्यकता होती है।  अगर आप फिटनेट पर ध्यान देते हैं तो गेंदबाजी आसान बन जाती है। ये एक रॉकेट साइंस नहीं है और सिर्फ ये मूल बातें हैं। जिससे आप सफल हो सकते हैं।”

Advertisment
Advertisment
टी-20 क्रिकेट के युग में गेंदबाजों ने बदला अपना नजरिया- चामिंडा वास 4
PC: GETTY IMAGES

टी-20 क्रिकेट युग में गेंदबाजों ने दिखाई चतुरता

इसके साथ ही चामिडा वास से टी-20 क्रिकेट युग को लेकर सवाल किया गया जिस पर वास ने कहा कि “वास्तव में अब क्रिकेट बदल गया है। अब बल्लेबाजों का वर्चस्व नजर आते है। अब ये उन दिनों की तरह नहीं है जब बल्लेबाज गेंदबाजों का सम्मान करते थे। आजकल तो कोई सम्मान नजर नहीं आता है। लेकिन इसके बाद भी अब गेंदबाज बड़े चतुर हो गए हैं। बहुत सी सालें सीखकर गेंदबाजी करते हैं। टी-20 क्रिकेट में विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदबाजों ने अपना नजरिया बदला है।”दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने श्रीलंका और भारत के खिलाफ मैच को लेकर अब तोड़ी चुप्पी, बांधे श्रीलंका के तारीफों के पूल

टी-20 क्रिकेट के युग में गेंदबाजों ने बदला अपना नजरिया- चामिंडा वास 5
PC: GETTY IMAGES