आईपीएल 2020

इंडियम प्रीमियर लीग का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है। इस सीजन में अभी तो आधा सफर हुआ है, लेकिन एक के बाद एक चोट खाने वाले खिलाड़ियो का सिलसिला जारी है। इस सीजन में चोट से कुछ खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, जिसमें एक और नाम जुड़ गया है। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंजबाज ईशांत शर्मा भी चोट के कारण इस सीजन से दूर हो चुके हैं।

ईशांत शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर ये हैं तीन विकल्प

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से पिछले दो सीजन से खेल रहे ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं। ईशांत शर्मा की चोट ने इस बार दिल्ली कैपिटल्स को काफी परेशान किया है। आखिर में वो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

इशांत शर्मा

ईशांत शर्मा के इस सीजन से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम जल्द से जल्द उनका रिप्लेसमेंट करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजों में भारत के तेज गेंदबाज वैसे भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऐसे में आपको बताते हैं वो 3 नाम जिनको दिल्ली कैपिटल्स देख सकती है रिप्लेसमेंट के रूप में

कुलवंत खेजरोलिया

भारत के पास युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों की कमी नहीं रही है। पिछले कुछ साल में भारत में तेज गेंदबाजों की बात करें तो एक से एक नाम निकलकर सामने आए हैं। इसी तरह से दिल्ली के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और आईपीएल में जगह बनायी थी। कुलवंत खेजरोलिया आईपीएल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी की जर्सी में दिख चुके हैं, लेकिन इस बार वो किसी भी टीम के साथ मौजूद नहीं हैं। उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया और नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा। कुलवंत खेजरोलिया के पास फिर से मौका आया है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ईशांत शर्मा के रिप्लेसमेंट की ताक में है।

आईपीएल 2020- इन 3 खिलाड़ियों को इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स 1

Advertisment
Advertisment