IND VS NZ: विराट ने दिया था शिखर धवन को जीत का श्रेय, लेकिन धवन ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 1

दुस्सरे मैच में शानादार बल्लेबाजी कर 68 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन ने पुणे में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में न्‍यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.

भुवनेश्‍वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इस जीत में दो बल्‍लेबाजों शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की अहम भूमिका रही. धवन ने इस मैच में 68 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64 रन की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद शिखर धवन ने प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में नई गेंद के साथ जिस तरह से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की उससे भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने में काफी मदद मिली.

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैरानी से भरा-

IND VS NZ: विराट ने दिया था शिखर धवन को जीत का श्रेय, लेकिन धवन ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 2
photo credit: bcci

शिखर धवन ने केन विलियम्सन के टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा,..

मै न्यूज़ीलैण्ड कप्तान के फैसले से हैरान हो गया जब मुझे पता चला कि न्यूज़ीलैण्ड कप्तान पहले बल्लेबाजी करेंगे. जबकि ओस पड़ने की पूरी संभावना थी. उन्होंने कहा, 230 आज के समय पर बहुत छोटा स्कोर होता है, जो आसानी से चेज किया जा सकता है. हमारे लिए आधा काम गेंदबाजों ने ही कर दिया था, हमें बस अंजाम तक पहुंचना था.

भुवनेश्वर को बताया महान-

Advertisment
Advertisment

IND VS NZ: विराट ने दिया था शिखर धवन को जीत का श्रेय, लेकिन धवन ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 3

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखर धवन ने कहा कि ‘ भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्तर ऊंचा कर लिया है और गेंद पर उनका नियंत्रण काफी अच्छा रहता है. यहां तक कि जब वो धीमी गेंद या नकल बॉल करते हैं, तब भी वो सही जगह पर गेंद को पिच कराते हैं.

अगर डेथ ओवरों में गेंदबाजी की बात की जाए, तो वो दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज हैं. धवन ने कहा कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल में लगातार डेथ ओवरों में यॉर्कर डालते देखा है और भारत के लिए खेलते हुए भी उन्होंने ऐसा किया है. वो लगातार काफी बेहतरीन तरीके से ऐसा कर रहे हैं’.

कानपुर में होगा निर्णायक मैच-

IND VS NZ: विराट ने दिया था शिखर धवन को जीत का श्रेय, लेकिन धवन ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 4

3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमे एक-एक मुकाबला अपने नाम कर चुकी हैं. ऐसे में सीरीज का कानपुर में खेले जाने वाले अंतिम मैच में रोमांच का स्तर चरम पर पहुँचने की पूरी उम्मीद है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...