किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रेयान हैरिस ने इन्हें ठहराया टीम की हार का जिम्मेदार 1

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली जीत और पंजाब की हार के बाद पंजाब के गेंदबाजी कोच ने कहा कि गेंदबाजों ने प्लान के साथ गेंदबाजी नहीं की, जिसके बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा, बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखाई दे रही थी. गेल को दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला जिसके कारण वह टीम को अच्छे स्कोर तक नहीं ले जा सके.

शुरुआती दौर में वह के एल राहुल के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. देखा जाए तो गेल का स्ट्राइक रेट विराट और एबी से अच्छा था, लेकिन वह अंतिम में इस काम को अंजाम नहीं दे सके, क्योंकि राॅयल ने गेंदबाजी में निरंतर अच्छा प्रर्दशन किया

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रेयान हैरिस ने इन्हें ठहराया टीम की हार का जिम्मेदार 2

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने 70 रन चौकों और छक्कों के जरिए बनाए, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिन ने बल्लेबाजी में लगाम लगाई. के एल राहुल के विकेट के बाद गेल ने पावरप्ले की समाप्ति पर 23 गेंदों पर तीन विकेटों के लिए मयंक अग्रवाल, सरफराज खान और सैम करन के साथ साझेदारी से 45 गेंदों पर केवल 47 रन बने. जिसमें गेल ने 20 गेदों में मात्र 12 रन बनाए.

हैरिस ने मैच के बाद बताई, आखिर हम कहां पर मैच हारेः

उन्होंने कहा,

“एक बार फिर से, हमने खुद को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया, जहां से हम अच्छा कर  सकते थे, लेकिन हमने शायद ऐसा नहीं किया है. मैं लोगों से बात कर रहा था (और महसूस किया) कि विकेट बीच में थोड़ा धीमा हो गया. जिस तरह से क्रिस गेल ने शुरुआत की और फिर अंत की ओर संघर्ष किया.

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रेयान हैरिस ने इन्हें ठहराया टीम की हार का जिम्मेदार 3

 

किंग्स इलेवन के गेंदबाजी कोच रयान हैरिस ने बीच के ओवरों को बारे में ये बातें की. उन्होंने कहा कि

“हम लोग शायद 20 रन पीछे रह गये, जिस हिसाब से हम लोग चल रहे थे, उसके अनुसार हमने 20 रन कम बनाए, लेकिन गेल ने अच्छा खेल दिखाया. हमने बीच में बहुत विकेट गंवाए.”

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलूरु ने विराट और एबी के बीच मजबूत साझेदारी के बदौलत मैच को आसान बना दिया, 16 वें ओवर तक दोनों ने सूझ बूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इसके बाद एबी ने फिनिशिंग टच दिया. जो वाकई में शानदार था, जबकि गेल यही काम करने में असफल रहे.

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रेयान हैरिस ने इन्हें ठहराया टीम की हार का जिम्मेदार 4

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तोों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.