भारतीय टीम आईपीएल ख़त्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगा. इसके बाद 11 से 15 दिसंबर तक एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जायेगा. तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा और चौथा टेस्ट सिडनी में तीन जनवरी से होगा.
मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग-डे टेस्ट तभी, जब दर्शकों को अनुमति
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में साफ कर दिया है कि 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाना वाला टेस्ट मैच तभी संभव हो पायेगा, जब दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति मिलेगी. अन्यथा यह टेस्ट मैच को किसी अन्य जगह स्थान्तरित किया जा सकता है.
दरअसल, विक्टोरिया में अब तक 17000 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 170 लोगों की मौत हुई है. इसी कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खतरा बना हुआ है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.
निक हॉक्ले ने की पुष्टि
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निक हॉक्ले ने कहा, “यह इस बात पर निर्भर है कि क्या एमसीजी में दर्शक आ सकते हैं, तो हम एमसीजी में खेलेंगे. इस समय जो पाबंदियां लगी हैं, हमें उम्मीद है कि वह जल्दी हटेंगीं और स्थिति बेहतर होगी और लोग बाहर आ जा सकें और लाइव टूर्नमेंट्स की वापसी हो सके.”
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रहे
निक हॉक्ले ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. इस उम्मीद के साथ की हम एक समय सामान्य स्थिति में पहुंच सकेंगे. यह ऑस्ट्रेलिया खेल कैलेंडर के सबसे अहम कार्यक्रमों में से एक है.”
बता दें, कि भारतीय टीम ने साल 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. एक बार फिर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी.