IPL 2021: ब्रैड हॉग ने चुनी आईपीएल 2021 की बेस्ट प्लेइंग 11, विराट को न चुन कर इन्हें दी जगह 1

3. संजू सैमसन

IPL 2021: ब्रैड हॉग ने चुनी आईपीएल 2021 की बेस्ट प्लेइंग 11, विराट को न चुन कर इन्हें दी जगह 2

आईपीएल की पसंदीदा प्लेइंग XI में नंबर तीन स्लॉट के लिए ब्रैड हॉग ने विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को नज़र अंदाज कर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को चुना है. बिना किसी शंका के संजू को एक क्लास प्लेयर कहा जा सकता है,संजू इस आईपीएल में 7 मैच खेल चुके हैं और 145+ की स्ट्राइक रेट से 277 रन बना चुके हैं, उन्होंने पहले मैच में जिस तरह से 119 रन की कप्तानी पारी खेली थी उसे देखकर क्रिकेट दिग्गजों ने भी काफ़ी तारीफ़ की थी.

Advertisment
Advertisment

4. ऋषभ पंत

IPL 2021: ब्रैड हॉग ने चुनी आईपीएल 2021 की बेस्ट प्लेइंग 11, विराट को न चुन कर इन्हें दी जगह 3

ब्रैड हॉग ने मध्यक्रम बल्लेबाजी में नंबर 4 पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को रखा है जिससे टीम का संतुलन बढ़िया और मजबूत बना रहे, पंत पहली बार श्रेयस की जगह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाये गए थे, आईपीएल में पंत ने जिस सूझ-बूझ के साथ टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ़ है.

साथ ही अच्छी विकेट कीपिंग को देखा जाए तो पंत इस स्लॉट के लिए पेरफ़ेक्ट खिलाड़ी हैं, पंत ने इस सीज़न में 8 मैच खेलते हुए 35+ की औसत से 213 रन बनाये हैं और उम्मीद है कि बचे हुए मैचों में बढ़िया खेलते रहेंगे.

5. एबी डीविलियर्स

IPL 2021: ब्रैड हॉग ने चुनी आईपीएल 2021 की बेस्ट प्लेइंग 11, विराट को न चुन कर इन्हें दी जगह 4

Advertisment
Advertisment

ब्रैड हॉग ने आईपीएल में आरसीबी टीम के धाकड़ खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को टीम के मध्यक्रम में पांचवे स्थान पर शामिल किया है, वैसे तो एबी डीविलियर्स किसी भी नंबर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और मैदान पर वह क्या कर सकते हैं ये सभी जानते हैं. लेकिन मध्य क्रम में डीविलियर्स की मौजूदगी किसी भी विपक्षी टीम के लिए चुनौती बना रहता है.

इस आईपीएल में मिस्टर 360 ने 7 मैचों में 165 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाये, डीविलियर्स ने इसी सीज़न के दौरान आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे किये हैं, वार्नर के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, डीविलियर्स इस साल साउथ अफ्रीका क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.