ब्रैड हॉज

पाकिस्तान टीम के टी-20 कप्तान बाबर आजमा पिछले कुछ सालों में दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में लगातार रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वनडे में तीसरे और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं।

ब्रैड हॉग ने फैब-4 में जगह दी

ब्रैड हॉग ने चुना सभी फॉर्मेट का अलग-अलग फैब-4, रूट और विलियमसन को नहीं इन्हें मिली जगह 1

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैच गेंदबाज ब्रैड हॉग ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपना फैब-4 चुना है। तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अलग-अलग टीम चुनी है। पाकिस्तान के बाबर आजम को उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट के फैब-4 में जगह दी है।

उनके अलावा हॉग ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी तीनों फॉर्मेट के फैब-4 में शामिल किया है। विराट वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं वहीं न्यूजीलैंड में खराब फॉर्म की वजह से वह टेस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

रोहित शर्मा को टी-20 में जगह

ब्रैड हॉग ने चुना सभी फॉर्मेट का अलग-अलग फैब-4, रूट और विलियमसन को नहीं इन्हें मिली जगह 2

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहत शर्मा को ब्रैड हॉग ने टी-20 आई के फैब-4 में शामिला किया है। रोहित उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने अभी तक हुए सभी टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया है। वह विराट कोहली के बाद टी-20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Advertisment
Advertisment

टी-20 के फैब 4 में उन्होंने विराट, बाबर और रोहित के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉगन को भी शामिल किया है। वनडे फैब-4 में हॉग ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक और इंग्लैंड के जॉनी बैरेस्टो को विराट और बाबर के साथ चुना है।

विलियमसन-रूट नहीं

ब्रैड हॉग ने चुना सभी फॉर्मेट का अलग-अलग फैब-4, रूट और विलियमसन को नहीं इन्हें मिली जगह 3

टेस्ट के अपने फैब-4 में ब्रैड हॉग ने विराट और बाबर के साथ न्यूजीलैंड के टॉम लेथम और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को शामिल किया है। उन्होंने फैब-4 का हिस्सा कहे जाने वाले केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट को किसी भी फॉर्मेट में अपने फैब-4 में शामिल नहीं किया है।