टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग को क्रिकेट को अलविदा कहे हुए कई वर्ष बीत गए हैं, लेकिन वो अपने बयानों के चलते लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. ब्रेड हॉग ने ऐसा बोला है जो शायद महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स को रास ना आए. दरअसल हॉग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक भारतीय फैन्स के सवाल का जवाब देते हुए ट्वीट कर यह बात कही है.

ब्रैड हॉग ने बताया रिषभ पंत को धोनी से बेहतर

ट्वीटर पर एक भारतीय फैन हॉग से सवाल पूछा की आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए धोनी तथा ऋषभ पंत में कौन सही विकल्प है. भारतीय फैन के इस सवाल का जवाब देते ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर ने कहा कि ” मेरे हिसाब से ऋषभ पंत ज्यादा बेहतर विकाप होंगे.”

Advertisment
Advertisment

इसमें कोई शक नहीं हैं कि धोनी एक लाजवाब खिलाड़ी हैं, लेकिन इस संमय वह अपनी मैच फिनिश करने की काबिलियत खो चुके हैं. मुझे आशा है कि वो मुझे इस बार के आईपीएल सीजन में मुझे गलत साबित कर देंगे.”

धोनी के भविष्य को लेकर भी है सवाल

ब्रैड हॉग ने टी20 विश्वकप के लिए इस विकेटकीपर को बताया धोनी से बेहतर विकल्प 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को अपने सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है. पिछले साल तक धोनी का नाम 5 करोड़ वाले ग्रेड-ए में था. 38 साल के धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके करियर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. समर्थकों की ओर से सवाल पूछा जा रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का करियर खत्म हो गया है.

Advertisment
Advertisment

चोंट के चलते हैं दुसरे वनडे से बाहर हैं रिषभ पंत

ब्रैड हॉग ने टी20 विश्वकप के लिए इस विकेटकीपर को बताया धोनी से बेहतर विकल्प 2

भारत के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में हुए पहले वनडे में तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद सिर पर लगने के बाद शुक्रवार को होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं और उनके तीसरे मैच में खेलने को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है.

पंत मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बल्लेबाजी कर रहे थे कि भारतीय पारी के 44वें ओवर में उन्होंने कमिंस की बाउंसर पर शाट मारने का प्रयास किया लेकिन तेजी से उठी गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट से टकराकर उछल गई. गेंद लगने के बाद उन्‍हें चक्‍कर आ रहे थे और वे ऑस्‍ट्रेलिया की बल्‍लेबाजी के दौरान विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे