कोलकाता। आईपीएल में कोलकाता नार्इटराइडर्स की ओर से खेलने वाले चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को मैच रैफरी ने फटकार लगाई है। उनपर यह फटकार अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के लिए लगाई गई है।
सोमवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि ब्रैड हॉग पर मैच रैफरी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। बयान के मुताबिक, ‘कोलकाता नार्इटराइर्डस टीम के खिलाड़ी ब्रैड हॉग को मैच रैफरी ने अनुचित व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पाया है।’
आगे बताया गया है, ‘हॉग को इसके लिए दोषी माना गया है। इसके साथ ही हॉग पर मैच के दौरान गलत तरह से इशारे और एक्शन करने के मामले में भी दोषी पाया गया है।’
ब्रैड हॉग पर आईपीएल के नियम में आर्टिकल 2.1.7 के तहत कार्रवाई हुई है। हालांकि, हॉग ने मैच रैफरी के सामने अपनी गलती मान भी ली है। आईपीएल के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रैफरी का निर्णय आखिरी होता है।
बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को गुजरात लायंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात लायंस ने आईपीएल-9 के इस 38वें मैच में रविवार को केकेआर को 5 विकेट से पराजित कर दिया था।