भारत के कप्तान कोहली के रवैये की आलोचनाओं के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की कोहली की जमकर तारीफ 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया कोे बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पूणे में खेला गया जहां मेजबान टीम भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन बैंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 75 रन से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है।

इस सीरीज में भारत के कप्तान विराट कोहली अपने मैदानी व्यवहार के कारण हर किसी के निशाने पर है। कोहली के मैदान में अब तक के रवैये को देखकर ऑस्ट्रेलियाई की भौहें तनी हुई है। लेकिन इन सबके बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज और चाइनामैन गेंदबाजी ब्रेड हॉग ने भारत के कप्तान कोहली की खूब तारीफ की है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैनल 10 पर मैच के दौरान ब्रेड हॉज की मदद करने पर जताया गुस्सा

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली को लेकर ब्रेड हॉग ने कहा कि, “मैं इन दिनों भारत के कप्तान विराट कोहली की जबरदस्त आलोचना होते हुए देख रहा हूं । क्रिकेट के मैदान पर कोहली को लेकर जो लोग खुश नहीं है उनसे मैं चाहुंगा, कि वो अपनी शिकायते बंद कर दे।”

“विराट एक शानदार और भावनात्मक चरित्र वाले खिलाड़ी है जो अपनी कड़ी मेहनत के बूते क्रिकेट में पहुंचा है। इसी कारण वह चाहता है, कि उसके मैदानी रवैये के बारे में कोई अनुवाद ना करें।”विडियो : 45 वर्षीय ब्रैड हॉग ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा, बाउंसर फेंक लिया विकेट

ब्रेड हॉग ने कहा कि, “लंबे समय से भारतीय खिलाड़ी मैदान में बहुत ही शांत स्वभाव दिखाते रहे है। लेकिन पिछले 20 सालों में बहुत चीजें बदल गई है । अब वो स्लेजिंग का कड़ा जवाब देते है। और साथ ही खुद से स्लेजिंग को शुरू भी कर देते है। लेकिन ये क्रिकेट है और यहां ये सब चलता रहता है।कोहली जब मैदान में स्मिथ के साथ भिड़े वो मुझे देखने में मजा आया। जब तक मैदान में ये हिंसक नहीं हो और नीजि नहीं हो तब तक तो ठीक है। और एक तरह का तमाशा ही है।”

साथ ही हॉग ने कहा कि, “कोहली ने क्रिकेट के मैदान में अपने आप को इस रवैये से स्पष्ट किया है। लेकिन ये सीरीज के लिए अच्छा है। और क्रिकेट के लिए भी अच्छा है ये सीरीज अब तक शानदार रही है और आगे भी ये बड़ी रोमांचक रहने वाली है।”आईसीसी वनडे की नयी रैंकिंग जारी, विराट कोहली तीसरे नंबर पर बरक़रार, लेकिन रोहित और धोनी को हुआ नुकसान

Advertisment
Advertisment