सेंट लूसिया से जुड़े क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस के नाम से दुनियाभर में मशहुर क्रिस गेल के नाम पर अब एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित हो गया है. दरअसल भारत के खिलाफ खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान मात्र 11 रन बनाने के साथ ही क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये.

क्रिस गेल (10,353) से पहले यह विश्व रिकॉर्ड महान बल्लेबाज और पूर्व कैरेबियाई कप्तान ब्रायन लारा (10,348) के नाम पर दर्ज था. गेल द्वारा अपना रिकॉर्ड तोड़े जाने पर ब्रायन लारा काफी खुश नजर आये.

Advertisment
Advertisment

लारा ने दी गेल को बधाई

संन्यास से मुकरे क्रिस गेल द्वारा अपना रिकॉर्ड तोड़े जाने पर ब्रायन लारा ने बोल दी ये बड़ी बात 1

क्रिस गेल अपने पूर्व साथी खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़े और लारा उन्हें बधाई ना दे… ऐसा भला कैसे संभव है. क्रिस गेल द्वारा अपना रिकॉर्ड तोड़े जाने पर ब्रायन लारा ने सोशल मीडिया के माध्यम से यूनिवर्स बॉस को शुभकामनाएं दी. लारा ने ट्वीट कर कहा,

”वेस्टइंडीज के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर बधाई हो क्रिस गेल.”

भारत के विरुद्ध खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में क्रिस गेल को ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र सात रनों की जरूरत थी और गेल ने 9वें ओवर में खलील अहमद की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के लिए ऐसा रहा गेल और लारा का करियर

संन्यास से मुकरे क्रिस गेल द्वारा अपना रिकॉर्ड तोड़े जाने पर ब्रायन लारा ने बोल दी ये बड़ी बात 2

साल 2007 के विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 295 वनडे खेले और इस दौरान 10,348 रन बनाने में सफल हुए. ओवरऑल वनडे में लारा के नाम 299 मुकाबलों में 10,405 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

बात अगर क्रिस गेल की करे, तो अभी तक वह विंडीज के लिए 297 एकदिवसीय मैचों में 10,353 रन बना चुके है और ओवरऑल करियर में उनके नाम पर 300 मुकाबलों में 10,408 रन दर्ज है.

वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी –

संन्यास से मुकरे क्रिस गेल द्वारा अपना रिकॉर्ड तोड़े जाने पर ब्रायन लारा ने बोल दी ये बड़ी बात 3

नाम  मैच  रन  औसत  शतक  अर्द्धशतक 
क्रिस गेल  297 10,353 37.92 25 52
ब्रायन लारा  295 10,348 40.9 19 62
शिवनारायण चंद्रपॉल  268 8,778 41.6 11 59
डी हायनेस 238 8,648 41.37 17 57
विव रिचर्ड्स  187 6,721 47 11 45

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.