दुनिया का एकलौता बल्लेबाज जिसने खेली है 501 रनों की नाबाद पारी, आज तक है अटूट, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चूका है 20 हजार रन 1

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे महान बल्लेबाज रहे है जिन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है और आज हम भी आपकों अपने इस खास लेख में एक बहुत ही महान खिलाड़ी का एक बहुत ही महान रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

दरअसल आज हम आपकों अपने इस खास लेख में उस खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 501 रन की मेराथन पारी खेली हुई है.

Advertisment
Advertisment

ब्रायन लारा ने खेली हुई है 501 रन की नाबाद मेराथन पारी 

दुनिया का एकलौता बल्लेबाज जिसने खेली है 501 रनों की नाबाद पारी, आज तक है अटूट, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चूका है 20 हजार रन 2

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 501 रन की पारी खेली हुई है. ब्रायन लारा की वह 501 की नाबाद मेराथन पारी प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास की सर्वोच्च रनों की पारी है.

ब्रायन लारा ने 501 रन की यह पारी काउंटी क्रिकेट में खेली हुई है ब्रायन लारा ने 6 जून 1994 को वारविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ 501 रन की यह मेराथन पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

लगाये थे पारी में 62 चौके व 10 छक्के 

दुनिया का एकलौता बल्लेबाज जिसने खेली है 501 रनों की नाबाद पारी, आज तक है अटूट, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चूका है 20 हजार रन 3

ब्रायन लारा ने अपनी इस पारी में 427 गेंदों का सामना किया था. वही ब्रायन लारा अपनी इस पारी के दौरान 474 मिनट तक क्रीज में खड़े हुए थे. ब्रायन लारा ने अपनी इस मेराथन पारी के दौरान 62 चौके व 10 छक्के लगाये थे.

ब्रायन लारा की इस 501 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम वारविकशायर ने 810/4 पर अपनी पारी घोषित की थी. हालाँकि, यह मैच ड्रा में समाप्त हुआ था.

तोड़ा था पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद की 499 रन की पारी का रिकॉर्ड 

दुनिया का एकलौता बल्लेबाज जिसने खेली है 501 रनों की नाबाद पारी, आज तक है अटूट, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चूका है 20 हजार रन 4 दुनिया का एकलौता बल्लेबाज जिसने खेली है 501 रनों की नाबाद पारी, आज तक है अटूट, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चूका है 20 हजार रन 5

आपकों बता दे, कि ब्रायन लारा ने अपनी इस 501 रन की शानदार पारी से पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद की 499 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ा था. इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हनीफ मोहम्मद की पारी ही सर्वोच्च रन की पारी थी.

लारा ने टेस्ट और वनडे दोनों में बनाये हुए है 10 हजार से ज्यादा रन

दुनिया का एकलौता बल्लेबाज जिसने खेली है 501 रनों की नाबाद पारी, आज तक है अटूट, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना चूका है 20 हजार रन 6

आपकों बता दे, कि ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट और वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10 हजार से ज्यादा रन बनाये हुए है. लारा ने जहां 131 टेस्ट मैच में 52.88 की औसत से 11953 रन बनाये हुए है. वही 299 वनडे मैचों में 40.48 की औसत से 10405 रन बनाये हुए है. ब्रायन लारा के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 400 नाबाद रन की सर्वोच्च पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul