इस दिग्गज ने 7 महीने पहले ही कर दी बेसिल थम्पी को लेकर यह बड़ी भविष्यवाणी, टीम में चयन के बाद दे डाला भावुक सन्देश 1

केरल के युवा तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थम्पी को श्रीलंका को खिलाफ टी-20 में शामिल किया गया है. केरल का युवा तेज़ गेंदबाज़ इस साल आईपीएल में अपनी रफ़्तार और योर्कर से चर्चा में आया था. जिसके बाद उन्हें भारत के आने वाले तेज़ गेंदबाज़ के रूप में देखा जा रहा है. वही वेस्ट इंडीज के स्टार आलराउंडर डीजे ब्रावो भी थंपी की प्रतिभा से काफी ज्यादा प्रभावित थे. टीम में चयन के बाद ब्रावो ने भी थंपी के सन्देश भेजा है.

सोशल मीडिया पर दिया सन्देश 

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज ने 7 महीने पहले ही कर दी बेसिल थम्पी को लेकर यह बड़ी भविष्यवाणी, टीम में चयन के बाद दे डाला भावुक सन्देश 2

आईपीएल के दौरान ही ब्रावो ने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि थंपी जल्द ही भारत के लिए वनडे टीम में नज़र आएँगे. ऐसे में जब थंपी का टीम में चयन हो गया तो ब्रावो ने थम्पी के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया ओर थम्पी के साथ फोटो शेयर करते हुई लिखा कि 7 महीने पहले एक इंटरव्यू में मैंने कहा था कि ये युवा खिलाड़ी एक दिन भारत के लिए खेलेगा. सात महीने बाद ये युवा टीम में है. शुभकामनाएं! अपनी दोनों सबसे महत्वपूर्ण गेंदों को याद रखना.

https://www.instagram.com/p/BcTqBQJlM9V/

ग्लेन मैकग्रा को दे चुके है क्रेडिट 

Advertisment
Advertisment
इस दिग्गज ने 7 महीने पहले ही कर दी बेसिल थम्पी को लेकर यह बड़ी भविष्यवाणी, टीम में चयन के बाद दे डाला भावुक सन्देश 3
PC: GETTY IMGES

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा से चेन्नई की एमआरएफ पेस फाउंडेशन में थम्पी लगातार ट्रेनिंग कर रहे है. ऐसे में ग्लेन मैकग्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने मुझे सलाह दी कि गेंदबाजी करते समय किसी भी समय तेजी कम नहीं करना और मैंने इसे दिमाग में रखा। इसके अलावा सेंथिल सर (एम सेंथिलनाथन, मुख्य कोच पेस फाउंडेशन) से भी मैंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया।’ 

इस दिग्गज ने 7 महीने पहले ही कर दी बेसिल थम्पी को लेकर यह बड़ी भविष्यवाणी, टीम में चयन के बाद दे डाला भावुक सन्देश 4

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धौनी, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बेसिल थंपी, जयदेव उनाद्कट।