BREAKING- सीरीज के बीच ही वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संयास 1

एक तरफ वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अच्छा प्रदर्शन करते हुए टाई करवाया लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने बड़ा फैसला करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है।

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने विंडीज टीम से लिया संन्यास

Advertisment
Advertisment

दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 ऑलराउंडर में शुमार रहे ड्वेन ब्रावो ने बुधवार की रात को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से अपने करियर को तीनों ही फॉर्मेट से अलविदा कह दिया।

BREAKING- सीरीज के बीच ही वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संयास 2

इस धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए किया। 35 साल के ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज टीम के लिए 14 साल तक अपनी सेवाएं दी लेकिन पिछले कुछ साल से वो नियमित नहीं खेल रहे थे।

संन्यास को लेकर ड्वेन ब्रावो ने इस तरह दिया अपना बयान

Advertisment
Advertisment

ड्वेन ब्रावो का वेस्टइंडीज के लिए एक बढ़िया करियर रहा है। लेकिन टी-20 क्रिकेट के अस्तित्व के आने के बाद ड्वेन ब्रावो की मांग जैसे ही विश्व की टी-20 क्रिकेट लीगों में बढ़ी उन्होंने वेस्टइंडीज टीम से ज्यादा लीग क्रिकेट में ध्यान दिया।

इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने संन्यास के ऐलान को लेकर कहा कि

आज मैं क्रिकेट की दुनिया से पुष्टि करना चाहता हूं कि मैंने आधिकारिक तौर पर खेल के सभी फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला कर लिया है।”

BREAKING- सीरीज के बीच ही वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संयास 3

14 साल के बाद मुझे अभी भी वो पल याद है जब मैंने विंडीज के लिए अपनी शुरुआत की थी। जुलाई 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में मुझे मेहरून कैप मिली। तब मुझे उत्साह और जुनून महसूस हुआ और मैंने इसे अपने पूरे करियर में मेरे साथ रखा।”

“हालांकि मुझे ये स्वीकार करना होगा कि मेरे लिए एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में मेरी दीर्घायु को बचाना होगा। और मुझे इसके लिए दूसरे खिलाड़ियों और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ना होगा। “

BREAKING- सीरीज के बीच ही वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संयास 4

आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी। इसके बाद वो इस टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेले। ब्रावो ने 40 टेस्ट मैच में 2200 रन बनाए तो वहीं 86 विकेट झटके, वनडे में ब्रावो ने 164 मैच खेलकर 2968 रन बनाए और 199 विकेट लिए तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 66 मैचों में 1142 रन बनाने के साथ ही 52 विकेट हासिल किए।

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।