गंभीर के बाद अब यह दिग्गज खिलाड़ी रचेगा 100 आईपीएल मैच खेलने का कीर्तिमान 1

आईपीएल दस का हो गया है। दसवें सीजन के से पहले इसने कई खिलाड़ियों के भविष्य को संवारा है। इसमें विदेशी खिलाड़ियों के खेलने भारत के कई युवा खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिला है।

इस लीग में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने पहले सीजन से 10वें सीजन तक का सफर तय किया है। उन्होंने इन दस सालों में कई कीर्तिमान भी गढ़े हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में गुजरात लायंस के ब्रैडन मैक्कलम भी शामिल हैं। इन्होंने इस सीजन में आईपीएल के 100मैच पूरे कर लिए हैं।  किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के ब्रेडन मैकुलम को स्वीप्सन ने दिया टीम में चयन का श्रेय

Advertisment
Advertisment

मैकुलम ने इस मौक पर ट्वीट करके अपने फैंस, साथी खिलाड़ी और परिवार को शुक्रिया कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस लीग में इतने लम्बे समय तक खेलना उनका सौभाग्य है। यह संभव नहीं है कि हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया जाए, लेकिन कोशिश होनी चाहिए की हर बार अच्छा प्रदर्शन किया जाए।

उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें इन सभी बातों का जिक्र किया है। मैकुलम ने इस तरह से ट्वीट किया है –

मैकुलम ने आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए शुरूआत की थी। इसके बाद इन्होंने कई टीमों की तरफ से अपना प्रदर्शन किया। जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कोच्ची टसकर्स केरला और चेन्नई सुपरकिंग्स शामिल हैं।  मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान, सीधा इन्हें ठहराया हार का ज़िम्मेदार

Advertisment
Advertisment

दिलचस्प बात यह है, कि इन्होंने पहले सीजन में ही 158 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबका मन मोह लिया था। इसके बाद के मैचों में भी इन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। मैकुलम ने इस सीजन में कुल 4 मैच ही खेले थे, जिनमें 188 रन बनाए थे।

बता दें कि इन्होंने पिछले 99 मैचों में 2698 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन है। अब तक के मैचों में 13 अर्धशतक और 2 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा 122 छक्के भी जड़े हैं।