विडियो: मैकुलम ने हार्दिक की गेंद पर लगाया स्कूप शॉट, देख ईशान किशन रह गये हैरान तो चौकाने वाली थी पंड्या ब्रदर्स की प्रतिक्रिया 1

आईपीएल में आज मुंबई और बंगलौर के बीच मैच हुआ. जहाँ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसला किया. मुंबई ने चोटिल लुईस की जगह पोलार्ड को टीम में शामिल किया. जबकि कोहली ने  सुंदर को टीम में शामिल किया.

बंगलौर के बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

विडियो: मैकुलम ने हार्दिक की गेंद पर लगाया स्कूप शॉट, देख ईशान किशन रह गये हैरान तो चौकाने वाली थी पंड्या ब्रदर्स की प्रतिक्रिया 2

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आज बंगलौर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने 20 ओवर में 167 रन बनाए. बंगलौर के लिए मनन वोहरा ने 44 रन की पारी खेली. उनके अलावा मैकुलम ने 39 रन की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 32 रन की पारी खेली.

मुंबई के बल्लेबाज़ हुए फ्लॉप 

विडियो: मैकुलम ने हार्दिक की गेंद पर लगाया स्कूप शॉट, देख ईशान किशन रह गये हैरान तो चौकाने वाली थी पंड्या ब्रदर्स की प्रतिक्रिया 3
bcci credit

मुंबई के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सके. टीम 20 ओवर में सिर्फ 153 रन ही बना सकी. इससे पहले टीम के सलामी बल्लेबाज़ किशन डक पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद रोहित भी कुछ ख़ास नही कर सके और गोल्डन डक पर आउट हो गए. वही पोलार्ड भी आज कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 9 रन बना के आउट हो गए. उनके अलावा डुमिनी और हार्दिक ने टीम को सँभालने की कोशिश की. इस दौरान  डुमिनी सिर्फ 23 रन पर रन आउट हो गए. उनके आउट रन होने के बाद हार्दिक ने शानदार अर्धशतक लगा कर जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो भी कुछ ख़ास नही कर सके और टीम को ये मैच 13 रन से हराना पड़ गया.

Advertisment
Advertisment

मैकुलम ने खेला शॉट 

विडियो: मैकुलम ने हार्दिक की गेंद पर लगाया स्कूप शॉट, देख ईशान किशन रह गये हैरान तो चौकाने वाली थी पंड्या ब्रदर्स की प्रतिक्रिया 4

बंगलौर की पारी के 9.1 ओवर में एक बार फिर से मैकुलम का जलवा देखनेको मिला. हार्दिक पंड्या की नो बॉल की वजह से उन्हें इस गेंद पर फ्री हिट मिला था. इस दौरान मैकुलम ने स्कूप शॉट खेलते हुए गेंद को सीमारेखा के पार भेज दिया. उनके ये शॉट देख कर सब हैरान रह गए. उन्होए आज 38 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें