ब्रेंडन मैक्कुलम ने चुनी अपनी ऑल टाइम XI, केवल एक भारतीय को मिली टीम में जगह 1

न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट के महान कप्तानों में से एक ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपनी ऑल टाइम XI चुनी है, जिसमें बहुत से दिग्गज खिलाड़ी शामिल है. इस टीम में एक भारतीय, 4 ऑस्ट्रेलियन 3 वेस्टइंडीज, एक साउथ अफ्रीका और 2 न्यूज़ीलैण्ड टीम के खिलाड़ी है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम ने शुरू की नयी पारी

ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपनी टीम में सलामी जोड़ी के लिए वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज़ क्रिस गेल और भारत के सचिन तेंदुलकर को चुना है. इन दोनों ने सलामी बल्लेबाजों के तौर पर बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और हर कोई अपनी टीम की शुरुआत इन दोनों के साथ कराना चाहेगा.

Advertisment
Advertisment

ब्रेंडन मैक्कुलम ने आगे अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स को चुना है. ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपनी टीम की कप्तानी विवियन रिचर्ड्स के हाथों में दी है. सन्यास लेने के बाद भी ब्रेंडन मैक्कुलम ने बनाया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

अगर ऑल राउंडर और विकेटकीपर की बात करे तो, उसके लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को चुना है.

गेंदबाजों की बात करे तो, ब्रेंडन मैक्कुलम ने स्पिन गेंदबाज़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और तेज़ गेंदबाजी के लिए मिचेल जॉनसन, ट्रेंट बौल्ट और टिम साउदी को चुना है.

ट्रेंट बौल्ट और टिम साउदी को इस टीम में शामिल करना जरुर सभी के लिए एक चौंकाने वाला फैसला होगा, लेकिन ब्रेंडन मैक्कुलम का मानना है, कि इस दोनों ने पिछले कई सालों से न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट के स्तर को अपने प्रदर्शन से बहुत ऊँचा किया है. साउथी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड की पीछे छुट गये डिविलियर्स और गांगुली

Advertisment
Advertisment

ब्रेंडन मैक्कुलम ऑल टाइम XI:-

क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स (कप्तान), जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (कीपर), मिचेल जॉनसन, शेन वार्न, टिम साउदी, ट्रेंट बौल्ट.