boult

साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया था, लेकिन दूसरे मैच में न्यूज़ीलैण्ड की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है. इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड टीम के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट चोटिल होकर बाहर हो गए है. विरोधी टीम के सामने टेलर के घुटने टेकने के बाद बोल्ट ने कहा शर्मनाक

ट्रेंट बोल्ट ने पहले मैच में लगभग 48 ओवर पूरे किये थे और मैच के चौथे दिन गेंदबाज़ी करते समय चोटिल हो गए थे. ट्रेंट बोल्ट इस समय न्यूज़ीलैण्ड टीम के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ माने जाते है.

Advertisment
Advertisment

ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे मैच के पहले दिन कमेंटरी बॉक्स में बताया, “यह बहुत कठिन होता है, कोई भी मैच से दूर रहना नहीं चाहता, लेकिन चोट पर किसी का बस नहीं रहता.”   ट्रेंट बोल्ट को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 5 करोड़ में खरीदा

ट्रेंट बोल्ट ने आगे कहा, “साउथ अफ्रीका के साथ हुई वन डे सीरीज में सब मैच बहुत अच्छे हुए और अगर टेस्ट सीरीज के लिए उनमें से कुछ मैच में मैं आराम लेता, तो शायद आज खेल रहा होता, लेकिन हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए हर मैच खेलना चाहता है और हर मैच में टीम की जीत के लिए योगदान देना चाहता है.”

ट्रेंट बोल्ट ने अपनी वापसी के बारे में बताते हुए कहा, “मैं अपनी चोट पर काम कर रहा हूँ और फिटनेस पर भी मेहनत कर रहा हूँ, मुझे उम्मीद है, कि मैं इस सीरीज में होने वाले तीसरे टेस्ट में जरुर खेल पाउँगा.”

ट्रेंट बोल्ट ने आगे ब्रेंडन मैक्कुलम की तारीफ़ करते हुए कहा, “मैंने अपनी गेंदबाज़ी में ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी के दौरान अभूत आत्मविश्वास पाया है और उसमें मेरी मदद ब्रेंडन मैक्कुलम ने की थी.” ट्रेंट बोल्ट के जुड़ने से मजबूत हुई कोलकाता नाइट राइडर्स

Advertisment
Advertisment

ट्रेंट बोल्ट ने आगे नील वेगनर की तारीफ़ करते हुए कहा, “नील वेगनर बहुत तेज़ी से अपनी गेंदबाज़ी में सुधार कर रहे है और वह उसके लिए बहुत मेहनत कर रहे है. मैंने देखा है, वह इस समय बहुत अच्छा प्रयास कर रहे है, जिसमें उन्हें ज्यादातर सफ़लता मिल रही है.”