ऑस्ट्रेलिया मे महिला टी-20 विश्वकप 2020 जारी है. टूर्नामेंट मे अब तक भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा की धाकड़ बल्लेबाज़ी के कारण भारत बहुत ही अच्छी स्थिति मे है. शेफाली ने क्रिकेट के इस छोटे फ़ॉर्मेट मे कुल 438 रन बनाये हैं,जिसमे उसका स्ट्राइक रेट 147.97 रहा है. इस वर्ल्ड कप मे अब तक उन्होंने 161 रन अर्जित किये है. उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 47 है जो कि श्रीलंका के खिलाफ बना था. उनके खेल से प्रभावित होकर पूर्व महान ऑस्ट्रेलयाई तेज़ गेंदबाज ने जमकर तारीफ की है.
ब्रेट ली ने की शेफाली की तारीफ-
16 वर्षीय युवा शेफाली वर्मा की विस्फोटक और ऊर्जावान खेल को देखकर अपने समय मे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर देने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने उनकी जमकर प्रशंसा की है.
आईसीसी के हवाले से ली के मुताबिक ऊपरी क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए शेफाली बहुत मज़बूत हैं. भारतीय बल्लेबाज़ी मे उनकी दबावरहित, बेहतरीन दर्जे की ऊर्जा देखने को मिलती है. वह काफी आगे जा रही है. ऐसा महसूस किया जा सकता है. उन्होंने अभी तक 50 नही बनाये हैं, लेकिन गेंदबाजों के लिये परेशानी का सबब बन गयी है.
ली ने कहा,
“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमने इस ओपनर को देखा इससे पता चलता है कि भारत कितना अच्छा कर सकती है और यह कहना बिल्कुल आसान होगा कि इस फॉर्म को जारी रखते हुए वह आगे ग्रुप ‘ए’ मे टॉप पर काबिज़ रहेंगे. उनके पास संयुक्त मैच विजेता के रूप मे शेफाली वर्मा और पूनम यादव जो की बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा कर सकती हैं, जैसे मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं. हम और भी दुनिया के महान खिलाड़ियों को जानते हैं, लेकिन हरमनप्रीत कौर की यह टीम एकदम अलग है. जरूरत पड़ने पर वह बड़े खिलाड़ियों की मदद कर सकते हैं.”
सेमीफाइनल मे पहुँच चुकी है भारत-
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के जंक्शन ओवल मे विश्वकप के 9वें लीग मैच मे न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल का सफ़र तय कर लिया है. इस मैच मे शेफाली वर्मा ने शानदार 46 रन की पारी खेली थी. भारत ने सबसे पहले सेमीफाइनल मे प्रवेश किया है.
अपने चार मैचों मे लगातार जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ‘ए’ मे शीर्ष पर काबिज़ है. सेमीफाइनल मे उनका मुकबला इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ हो सकता है. 5 मार्च ,गुरुवार को इस महिला टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल खेला जाना है.