पैट कमिंस से अलग बयान देते हुए ब्रेट ली ने कहा विराट कोहली करेंगे ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन 1

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कुछ दिनों पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा था, कि इसी वर्ष के अंत में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान विराट कोहली एक भी शतक नही लगा पाएंगे. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली ने पैट कमिंस से विपरीत कहा है कि विराट कोहली एक बार फिर अपनी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरु होगा. जहां टेस्ट के अलावा टी-20 और वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.

ये कहा ब्रेट ली 

Advertisment
Advertisment

पिछली बार जब भारत ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकले थे और चार शतक लगाए थे. ब्रेट ली को उम्मीद है कि विराट अपने इसी प्रदर्शन को इस बार भी जारी रखेंगे.

पैट कमिंस से अलग बयान देते हुए ब्रेट ली ने कहा विराट कोहली करेंगे ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन 2

ब्रेट ली ने फॉक्सस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा ”कोहली ने अभी तक अपने आप को साबित किया है और इस वर्ष भी करेंगे कि वह क्यों शानदार हैं. कोहली के लिए ये एक शानदार वर्ष रहा है. मुझे लगता है वह शतक लगाएंगे. क्योंकि इससे पहले मैंने किसी के अन्दर रनों के लिए इस तरह से भूंख नही देखी है.”

ये कहा था पैट कमिंस ने

Advertisment
Advertisment

इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान पैट कमिंस ने कहा था कि ”मेरी साहसिक और बेबाक भविष्यवाणी है, मैं कहूंगा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे और हम उन्हें यहां हराएंगे”

इस कार्यक्रम में ग्लेन मैकग्रा भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा था कि ”मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कोहली पर दबाव डालें और देखे कि वह इससे कैसे निपटते हैं. यह एक अच्छी कड़ी मुश्किल सीरीज होगी.”

पैट कमिंस से अलग बयान देते हुए ब्रेट ली ने कहा विराट कोहली करेंगे ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन 3

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अभी तक आठ टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनका औसत 62 रहा है जोकि उनके 53.40 के करियर औसत से ज्यादा है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट शतक भी जड़े हैं.