ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि इस क्रिकेटर को बताया खेल का सम्पूर्ण खिलाड़ी 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने सालों तक अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है. विश्व क्रिकेट में जब भी बेहतरीन तेज गेंदबाजों की बात आती है तो हर किसी के जेहन में ब्रेट ली का ख्याल आता है. अब ली ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चुना. लेकिन अगर आप “सर्वश्रेष्ठ पूर्व खिलाड़ी” के तौर पर सचिन को नहीं चुना.

सचिन तेंदुलकर थे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

ब्रेट ली

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने सालों तक विश्व क्रिकेट पर राज किया. बतौर बल्लेबाज उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए. तेंदुलकर-ब्रेट ली ने कई बार आमने-सामने एक-दूसरे को परेशान किया. अब क्रिकबज के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पम्मी मंबांगवा के साथ बातचीत में ली ने सचिन को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ करार दिया. ली ने कहा,

“आप सचिन के बारे में सोचते तो ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय था. आप जानते हैं कि आप महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं और महसूस करते हैं कि सचिन के पास अतिरिक्त समय था.

लेकिन, आप जानते हैं कि वह वास्तव में पॉपिंग क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन ऐसा लगा कि जैसे उसके पास अतिरिक्त समय था. मेरी राय में, सचिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे.“

जैक कैलिस हैं सर्वश्रेष्ठ पूर्ण क्रिकेटर

सचिन के अलावा भी उस दौर में बड़े-बड़े बल्लेबाज हुए जिन्होंने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया. अब ली ने “सर्वश्रेष्ठ पूर्व खिलाड़ी” के बारे में बात करते हुए कहा,

 “जब आप महान बल्लेबाजों की बात करते हो तो लारा और सचिन काफी करीब हैं. मेरे विचार में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरी नजर में सम्पूर्ण क्रिकेटर जैक कैलिस हैं. वह सबसे बड़े पूर्ण क्रिकेटर थे. वह एक बल्लेबाज के रूप में शानदार थे और गेंदबाजी व ओपनिंग कर सकते थे. उन्होंने उन कई उम्दा कैच को स्लिप में पकड़ा.”

सचिन-कैलिस के आंकड़ें हैं शानदार

ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि इस क्रिकेटर को बताया खेल का सम्पूर्ण खिलाड़ी 2

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने 166 टेस्ट में 55.37 के औसत से 13289 रन बनाए. इसमें उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल रहे. ऑलराउंडर ने 328 वनडे मैचों में 44.36 के औसत से 11579 रन बनाए. इसमें उन्होंने  17 शतक और 86 अर्धशतक जड़े. कैलिस ने टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट भी चटकाए.

Advertisment
Advertisment

वहीं सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों की बात करें, तो विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट व एकदिवसीय रन उन्हीं के नाम है. सचिन ने वनडे में 18426 रन व टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं. इसी के साथ 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी सचिन के नाम दर्ज है.