ब्रेट ली ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से इसे बताया बेस्ट, किया ब्रेडमैन से तुलना 1

विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं रहा है। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ अपने आप में मौजूदा दौर के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी उनकी टीम की जीत की गारंटी कही जा सकती है।

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में कौन है बेहतर?

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली दोनों का खेलने का अपना एक तरीका है। दोनों में रनों की जबरदस्त भूख है और टीम को जीत दिलाने का एक ठोस जज्बा है इसी कारण से आज के दौर में इन दोनों बल्लेबाजों का कद एक अलग मुकाम पर है।

Advertisment
Advertisment

ब्रेट ली ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से इसे बताया बेस्ट, किया ब्रेडमैन से तुलना 2

स्मिथ और विराट कोहली ने जिस तरह से क्रिकेट जगत को दिखाया है उससे तो क्रिकेट जगत इन दोनों के बीच बेहतर बल्लेबाज चुनने के लिए मजबूर हो ही जाता है। अक्सर ही स्मिथ और कोहली में से बेहतर कौन ये सवाल रहता है।

ब्रेट ली के सामने भी आया सवाल, ली ने दी अपनी राय

वैसे फैंस और क्रिकेट एक्टपर्ट अपनी तरफ से विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से बेहतर के रूप में एक को चुनते हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के सामने भी ये सवाल आया।

ब्रेट ली ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से इसे बताया बेस्ट, किया ब्रेडमैन से तुलना 3

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्र्लिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली के सामने जब विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में बेहतर चुनने का सवाल आया तो उन्होंने इसे मुश्किल तो बताया लेकिन साथ ही एक खास कारण से स्मिथ को कोहली से बेहतर करार दिया।

विराट कोहली पर ब्रेट ली की राय

ब्रेट ली ने सोशल मीडिया पर एक लाइव बातचीत में कहा कि “विराट और स्मिथ में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। उन दोनों के अंदर अपनी-अपनी खासियत हैं। मैं एक गेंदबाज के नजरिए से देखने की कोशिश करता हूं कि उनके अंदर ऐसी क्या कमियां हैं जिनका मैं फायदा उठा सकता हूं। विराट कोहली की बात करें तो वो बहुत मजबूत तकनीकी हैं। वो वी जोन में रन बनाते हैं. विराट कोहली पहले ऑफ स्टंप पर बाहर परेशान होते थे, लेकिन अब पहले जैसे नहीं हैं। अब उनके अंदर अनुशासन ज्यादा है। सुपरफिट हैं। एक अच्छे कप्तान और आईपीएल जरूर जीतना चाहेंगे।”

खेल भावना

इस कारण से स्मिथ को बताया कोहली से बेहतर

वहीं ब्रेट ली ने आगे कहा कि “स्टीव स्मिथ ने पिछले दो सालों में बहुत कुछ देखा है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वापसी की है। पिछले एक साल में वो काफी बदल गए हैं। मुझे लगता है कि मैं स्टीवन स्मिथ को अच्छा बल्लेबाज चुनूंगा क्योंकि उन्होंने बहुत मुश्किल हालात में रन बनाए हैं. मानसिक दबाव में खुद को साबित किया है। लेकिन विराट और स्मिथ में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। हो सकता है कि कल मैं विराट का नाम ले लूं। दोनों महान हैं।”

ब्रेट ली ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से इसे बताया बेस्ट, किया ब्रेडमैन से तुलना 4

स्मिथ मानसिक रूप से काफी मजबूत

इसके आगे ब्रेट ली ने स्टीवन स्मिथ की मानसिक स्थिति को लेकर कहा कि “वो ब्रैडमैन तक भी पहुंच सकते हैं। स्टीवन स्मिथ की मानसिक ताकत बहुत ज्यादा है। वो ब्रैडमैन की तरह हो सकते है। विराट और स्मिथ दोनों ही विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं। दोनों खिलाड़ी मेरे बेटे प्रेस्टन को बहुत पसंद हैं। विराट कोहली को मेरा बेटा बहुत पसंद करता है। उन्होंने अपनी टी शर्ट भी मेरे बेटे को दी है।”

स्टीव स्मिथ

इसके अलावा ब्रेट ली ने दोनों बल्लेबाजों के आंकड़ों पर भी गौर किया जिसमें उन्होंने माना कि विराट कोहली और स्मिथ में आंकड़ों में बड़ा अंतर है। कोहली का औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा है, हालांकि स्मिथ टेस्ट में 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं और वनडे में उनका औसत 40 से ज्यादा है टी20 में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।