ब्रेट ली ने बताया, महिला टी20 विश्व कप में कौन सी दो टीमें हैं खिताब की दावेदार 1

अब जल्द ही महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली हैं. जो 21 फ़रवरी से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इस टूनामेंट के लिए सभी महिला टीम तैयारी कर रही है. कई दिग्गज अभी से अपनी प्रेडिक्शन में देना शुरू कर चुके हैं. जिसमें अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी शामिल हो चुका है. उन्होंने खिताब की दावेदार 2 टीमों के नाम बता दिए हैं.

ब्रेट ली ने बताया महिला टी20 विश्व कप की 2 दावेदार

ब्रेट ली

Advertisment
Advertisment

महिला टी20 विश्व कप 2020 की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी करनी भी शुरू कर दिया है. जिसके बाद टूनामेंट के बारें में प्रेडिक्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खिताब की दावेदार 2 टीमों के नाम बता दिए हैं. एक शो के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि

” महिला क्रिकेट, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में अगले स्तर तक पहुंच सकता है और मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में टूनामेंट का पहला मैच सच  में टूर्नामेंट के लिए एक टोन सेट कर सकता है, जिसमें खेल की सबसे प्रभावशाली 2 टीमों में मुकाबला होना है.”

भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की ब्रेट ली ने

ब्रेट ली

इस टूनामेंट के पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ हो रही है. इसी टीम के बारें में बोलते हुए दिग्गज ब्रेट ली ने कहा कि

” हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और शैफाली वर्मा जैसी बल्लेबाजी यूनिट के साथ उतर रही भारतीय टीम पर भी हमें कड़ी नजर रखने की जरूरत होगी, एक टीम जो इस टूर्नामेंट में बड़ा आयाम जोड़ने के लिए तैयार है. चाहे वह एमसीजी में हो या ऑस्ट्रेलिया के आसपास के स्थान, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 इतिहास का एक हिस्सा बनने जा रहा है. इससे ऐसी यादें बनेगी जो आने वाली पीढीयों के साथ रहेगी.”

हाल में फाइनल में हुई थी दोनों टीमों के बीच टक्कर

ब्रेट ली ने बताया, महिला टी20 विश्व कप में कौन सी दो टीमें हैं खिताब की दावेदार 2

Advertisment
Advertisment

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एक ट्राईसीरीज खेला गया था. जहाँ पर भारतीय महिला टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन एक बार फिर से अंत समय में चोक करने के कारण ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत ली थी. अब उम्मीद लगाया जा रहा है की टी20 विश्व कप का फ़ाइनल मैच भी इन्ही दोनों बड़ी टीमों के बीच खेला जा सकता है.