विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन के बाद भी कोहली के समर्थन में उतरे ब्रायन लारा 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक चल रहा है. जिसकी वजह से उनकी चल रही शानदार फॉर्म पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ : ब्रायन लारा

इस सीरीज में चल रहे विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन के बाद भी वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा विराट कोहली के समर्थन में उतरे और कहा, “विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ है और वह इस समय अपनी टीम की कप्तानी भी कर रहे है. कुछ पारियों से कोई भी विराट कोहली की फॉर्म या फिर प्रतिभा पर सवाल नहीं उठा सकता.”  

Advertisment
Advertisment

ब्रायन लारा ने आगे सभी स्पोर्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं कर रहा हूँ. आप किसी भी स्पोर्ट्स के खिलाड़ी को देखलो, सब का करियर में अच्छा और बुरा समय दोनों होता है और यहाँ तक मुझे लगता है, कि अच्छा समय कम और बुरा समय ज्यादा रहता है.”     गेल का बड़ा खुलासा, मेरी 317 रन की पारी के दौरान चिंतित हो गए थे लारा

ब्रायन लारा ने आगे फुटबॉल के बारे में बात करते हुए कहा, “आप सभी ने देखा होगा, फुटबॉल के खेल में भी बहुत बड़े बड़े खिलाड़ी है, जिनसे आप उम्मीद करते है, कि वह हर मैच में गोल करेंगे. फिर भी आपने देखा होगा, हर खिलाड़ी के करियर में मैच ज्यादा होते है और गोल कम होते है.”

ब्रायन लारा ने आगे विराट कोहली के बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा, “मुझे पता है, इस समय विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है और मुझे ये भी पता है, कि सबको उनसे बहुत उम्मीद रहती है, लेकिन अगर वह एक सीरीज में रन नहीं बना पाते, तो इसका मतलब ये नहीं है, कि सब उनके ऊपर सवाल उठाने लगे.”    सचिन तेंदुलकर के सबसे करीबी दोस्त ब्रायन लारा ने दिया, सचिन के रिकॉर्ड पर ऐसा बयान, जिसे सुनकर खुश नहीं होंगे लिटल मास्टर