CWC 2019: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी ये 4 टीम होंगी विश्वकप सेमीफाइनल का हिस्सा 1

आईसीसी विश्व कप के शुरू होने में अब 40 दिनों का समय बचा हुआ है। इसके लिए टीमों की घोषणा का क्रम जारी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 मई को खेला जायेगा। वहीं फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जायेगा। विश्व कप से पहले पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के जानकारों ने अपनी विजेताओं के बारे में चर्चा शुरू कर दी है। इसी क्रम में ब्रायन लारा ने अपनी राय दी है।

कौन टीमें खेलेगी सेमीफाइनल?

CWC 2019: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी ये 4 टीम होंगी विश्वकप सेमीफाइनल का हिस्सा 2

Advertisment
Advertisment

विश्व कप की कई प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज से सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चार टीमों के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया से उन्होंने कहा

“आम तौर पर, मैं सभी टीमों को अपना पहला एक या दो मैच खेलने के बाद अपनी पसंद बनाना चाहता हूं। लेकिन जब आप पूछ रहे हैं तो पहली टीम है इंग्लैंड, आम तौर पर, मैं कभी भी उनका समर्थन करने का जोखिम नहीं उठाता, क्योंकि वे कभी भी महत्वपूर्ण मैच हार जाते हैं। लेकिन यह टीम अच्छी लग रही है। इसलिए इंग्लैंड और भारत, दो टीमों को मानता हूँ कि निश्चित रूप से सेमीफाइनल में होंगे।”

कोई भी हो सकती है दो टीम

CWC 2019: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी ये 4 टीम होंगी विश्वकप सेमीफाइनल का हिस्सा 3

भारत और इंग्लैंड के अलावा कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी इसे लेकर ब्रायन लारा अभी भविष्यवाणी करना नहीं चाहते। वहीं वेस्टइंडीज के प्रदर्शन के बारे में भी उन्होंने बात की। वह चाहते हैं कि विंडीज टीम सेमीफाइनल में पहुंचे। ब्रायन लारा ने कहा

“बाकी टीमों के बारे में ऐसा नहीं कह सकते। वेस्टइंडीज को कुछ निरंतर क्रिकेट खेलना होगा। हमने दिखाया है कि हम इंग्लैंड या भारत को हरा सकते हैं। हम अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं। लेकिन फिर हम बांग्लादेश या अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ हार जाते हैं, और हम खेल से दूर चले जाते हैं। इससे वेस्टइंडीज को बचना होगा। मैं उन्हें सेमीफाइनल में देखना पसंद करूंगा।”

 

Advertisment
Advertisment

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।