ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज टीम में यह बदलाव कर देंगे भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मात 1

वेस्टइंडीज सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 और वनडे सीरीज को दमदार तरीके से अपने नाम करने के बाद अब वो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. दोनों ही टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 अगस्त से होने जा रहा है, जिसके लिए अब वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा अब खुद टीम को दिशा दिखाने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं.

ब्रायन लारा वेस्टइंडीज की टीम को सिखायेंगे गुर

ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज टीम में यह बदलाव कर देंगे भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मात 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज, ब्रायन लारा को सोमवार को भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के साथ काम करने का मौका दिया गया है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पिछले हफ्ते, लारा और रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के साथ कुछ बल्लेबाजी ज्ञान देने के लिए चुना ताकि वह विराट कोहली की टीम से मजबूती से निपट सके, साथ ही इस श्रंखला में जीत दर्ज़ कर सके.

लारा ने कहा कि,

“मैंने टीम में शामिल होने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के लिए यह सही समय है, खासकर टेस्ट क्षेत्र में, इस बार हमारी टीम भी सही है. विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था.”

इस कारण से वेस्टइंडीज टीम को देंगे कोचिंग

ब्रायन लारा

Advertisment
Advertisment

दो मैचों की श्रृंखला 22 अगस्त को एंटी विवुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगी, जबकि जमैका के किंग्स्टन में सबीना पार्क, 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.

लारा को लगता है कि भले ही उनकी टीम टी20 और एकदिवसीय मैच हार गयी हो लेकिन उनकी टीम में तकनीकी कौशल है, ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को अब पांच दिन के इस टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज़ करने के लिए, मानसिक तौर पर खुद को तैयार कर सकती है.

ब्रायन लारा ने कहा कि,

“जहाँ तक मुझे लागता है तो मैं टीम पर अपना प्रभाव बना सकता हूँ, मुझे सिर्फ उनके मानसिक दृष्टिकोण में बदलाव लाने की जरुरत है. वैसे तो युवा काफी पसीना बहा ही रहे हैं, ऐसे में उनको सिर्फ सही दिशा निर्देश देने की ही जरुरत है.”