एशेज सीरीज

हाल ही में संपन्न  हुए विश्व कप में इंग्लैंड ने अपना पहला खिताब जीता। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। अब जब सीरीज शुरू हो चुकी है दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी अपनी राय रखनी शुरू कर दी है कि इस एशेज सीरीज का विजेता कौन होगी। इसी क्रम में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने अपनी पसंद बताई है कि इस सीरीज की विजेता कौन-सी टीम होगी।

ब्रायन लारा ने की विजेता टीम की भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में भविष्यवाणी करते हुए इंग्लैंड को विजेता बताया।

Advertisment
Advertisment

दिग्गज खिलाड़ी लारा की नज़र में इस बार विश्व कप विजेता इंग्लैंड ही एशेज सीरीज का खिताब जीतेगी। साथ ही लारा ने कहा है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे।

लारा ने बीते दिन ही ट्वीट कर कहा, “एशेज 2019 के लिए मेरी भविष्यवाणी, विजेता: इंग्लैंड, सबसे अधिक रन: जो रूट; सबसे अधिक विकेट: क्रिस वोक्स।”

एशेज सीरीज के पहले दिन खूब चला स्टीव स्मिथ का बल्ला

एशेज सीरीज

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव  स्मिथ एक साल का बैन झेलकर वापस लौटे हैं। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही थी लेकिन स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले दिन 144 की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 284 रनों की सम्मानजनक स्थिति पर पहुंचाया। इसी के साथ स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए सबसे तेज 24 टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए

इंग्लैंड विजयरथ पर है सवार

हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में इंग्लिश टीम ने अपनी पहली आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी जीती। उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैड ने खराब शुरूआत से उबरते हुए जीत दर्ज की। दिग्गज ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन-सी टीम जीतेगी एशेज सीरीज 1

फिलहाल एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने 18 महीने पहले इंग्लैंड को 4-0 से हराकर एशेज पर कब्जा जमाया था। अब देखना दिलचस्प होगा की इंग्लैंड की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रख पाती है या ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मार जाती है।