ब्रायन लारा ने ढूढ़ निकाला जसप्रीत बुमराह का तोड़, कहा ऐसे बल्लेबाज आसानी से बना सकते है रन 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक वनडे तेज गेंदबाज हैं। दुनिया के काफी कम बल्लेबाज हैं जो उनके खिलाफ लगातार खुलकर बल्लेबाजी कर पाते हैं। वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसे खेले?

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज ब्रायन लारा ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करने की टिप्स की है और बताया है कि अगर वह बल्लेबाजी करते तो क्या करते। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा

“सबसे पहले अगर मैं उनके खिलाफ खेलता तो स्ट्राइक बदलने की कोशिश करता। वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं और उनका एक्शन में औरों से अलग है। बल्लेबाजों को उनपर आखें रखने की जरूरत है और लगातार स्ट्राइक बदलकर उनपर दबाव बनाने की जरूरत है। वनडे क्रिकेट में आपके पास टी-20 से एक- दो रन लेने का विकल्प होता है।”

यही सबसे बेहतर विकल्प

ब्रायन लारा ने ढूढ़ निकाला जसप्रीत बुमराह का तोड़, कहा ऐसे बल्लेबाज आसानी से बना सकते है रन 2

ब्रायन लारा ने साफ़ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजों को सफल होना है तो ओवर की सभी गेंदों पर एक रन देने की कोशिश करें। वहीं दूसरे गेंदबाजों पर आक्रमण करें। उन्होंने कहा

“आपने पहले देखा है कि बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन और सुनील नरेन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करते की कोशिश करते थे लेकिन बुमराह इनसे अलग हैं। मैं बल्लेबाजों को ओवर में 6 सिंगल लेने के लिए कहूँगा। वह भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में हैं और इसी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए दूसरों की तरफ देखना चाहिए।”

आक्रमण की सोच गलत

ब्रायन लारा ने ढूढ़ निकाला जसप्रीत बुमराह का तोड़, कहा ऐसे बल्लेबाज आसानी से बना सकते है रन 3

Advertisment
Advertisment

कई बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ लगातार बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और वह इसमें कई मौकों पर सफल भी होते हैं लेकिन ब्रायन लारा के अनुसार खराब सोच है। उन्होंने कहा

“मैं नहीं मानता कि ऐसे बेहतरीन गेंदबाज के पर लगातार आक्रमण करना सही सोच है। हो सकता है उनका एक दिन खराब हो और बल्लेबाज उनका फायदा उठा ले लेकिन उनके ज्यादातर दिन अच्छे होते हैं। उनके लगता है मैं इज्जत दूंगा।”