विडियो : स्टोक्स और स्मिथ ने मैदान पर किया कुछ ऐसा, कि पूरा ईडन गार्डन्स हो गया इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का फैन 1

आज आईपीएल के पुणे के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह को और पुख्ता करने के लिए कोलकाता को उसी के घर में हराने की सबसे बड़ी चुनौती थी, जहाँ कोलकाता पहले ही इस सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है.पुणे की शानदार जीत के बाद स्टीव स्मिथ ने धोनी, स्टोक्स या ताहिर नहीं बल्कि इस बात को दिया जीत का पूरा श्रेय

आज इस मैच जहाँ पुणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, केकाआर की टीम आज इस मैच में रोबिन उथप्पा के बैगेर मैदान में उतरी तो वहीँ पुणे ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.लगातार तीसरी जीत के बाद पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

Advertisment
Advertisment

आज इस मैच में पुणे की तरफ से जब पारी का 19 वे ओवर की पांचवी गेंद पर नाथन कुल्टर नाइल ने गेंद को मिड ओन की तरफ उठा कर मार दिया जिसके बाद वहां पर फील्डिंग कर रहे पुणे के कप्तान स्मिथ उस गेंद को रोकने के लिए दौड़ पड़े लेकिन वहीँ दूसरी तरफ से बेन स्टोक्स भी इस गेंद को रोकने के लिए दौड़ पड़े.

इन दोनों ही खिलाडियों ने एक दूसरे को नहीं देखा और दोनों की नजरे गेंद पर ही टिकी रही जिसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी आपस में ही भिड गए और गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गयी लेकिन दोनों ही खिलाडियों के इस फील्डिंग के प्रयास को सभी लोगों ने सराहा.अब तक खत्म नहीं हुआ स्मिथ-विराट विवाद, RCB को हराने के बाद स्मिथ ने कसा कोहली पर तंज

यहाँ पर देखिये फील्डिंग के इस प्रयास को.

https://twitter.com/sportzhindi/status/859801660570423296

Advertisment
Advertisment