पिच विवाद : अहमदाबाद की पिच को आईसीसी ने बताया औसत दर्जे की, स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया करारा जवाब 1

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान उछले पिच विवाद (Pitch Controversy) को एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, टेस्ट सीरीज़ में पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली मेहमान इंग्लिश टीम को अगले 3 मैचों में भारतीय  टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा.

अहमदाबाद में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और पिंक बॉल टेस्ट के 2 ही दिन में खत्म होने के बाद दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों ने अहमदाबाद की पिच को लेकर कई सवाल उठाए थे. जिसके बाद हाल ही में आईसीसी (International Cricket Council) ने पिच को रेटिंग भी दी है. इसी सिलसिले में इंग्लैंड (England) के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने तंज करते हुए बड़ा बयान दिया है.

Advertisment
Advertisment

तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने पिच पर उठाए थे सवाल

Pitch Controversy

आईसीसी ने हाल ही में अहमदाबाद में खेले गए एंथनी डि मेलो ट्रॉफ़ी (Anthony De Mello Trophy) के तीसरे और चौथे मैच की पिच को लेकर अपना आधिकारिक रुख स्पष्ट कर दिया है. जिसके बाद ये स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा इस पिच और स्टेडियम को डि-मेरिट अंक भी नहीं दिए जाएंगे.

इस पिच पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) और एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने सवाल खड़े किये थे. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिच की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की थी और उसने आईसीसी पर विकेट के स्तर का फैसला करना छोड़ दिया था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पिच को अच्छा बताते हुए कहा था कि भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने सीधी गेंद पर विकेट गंवाए थे और पिच में कुछ गलत नहीं था.

सीनियर तेज़ गेंदबाज़ ब्रॉड ने आईसीसी पर कसा तंज

स्टुअर्ट ब्रॉड

Advertisment
Advertisment

इंग्लिश टीम के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने आईसीसी द्वारा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को रेटिंग दिए जाने पर तंज कसा है. बता दें आईसीसी ने इस पिच को “औसत” कह कर बख्श दिया. जिसके बाद ब्रॉड ने आईसीसी पर निशाना साधते हुए कहा कि,

“ये तुलना करना काफ़ी इंट्रेंस्टिंग होगा कि विश्व क्रिकेट में इससे पहले किसी  पिच को “औसत के नीचे” की रेटिंग दी गई  है.”

गौरतलब है कि ब्रॉड अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे. इस मैच में भारत की टीम ने 2 ही दिन में इंग्लिश टीम को हरा दिया था.

क्या हैं पिच को लेकर आईसीसी के मानक

पिच विवाद : अहमदाबाद की पिच को आईसीसी ने बताया औसत दर्जे की, स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया करारा जवाब 2

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर स्टेडियम कि पिच को मापने के  लिए 6 तरीके के मापदंडो का फ़ैसला  करती है जिनके आधार पर पिच को बहुत अच्छा, अच्छा, औसत और औसत के नीचे, खराब और अनफ़िट बताया जाता है.  पिच की आखिरी 3 रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए पिच को डिमेरिट अंक दिए जाते हैं.

स्टेडियम को अगर 1 डिमेरिट अंक मिलता है तो जुर्माना लगाया जाता है. आईसीसी (International Cricket Council) नियमों के हिसाब से किसी स्थान पर  5 साल की समय-सीमा में 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो एक साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाता है. इसके अलावा डिमेरिट अंक 10 हों तो 2 साल तक उस मैदान पर प्रतिबंध लगा दिया जाता हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...