आईपीएल में मिल रही आपार सफलता के दम पर इन दो भाइयों को मिल सकता है टीम इंडिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का टिकेट 1

मुंबई इंडियंस के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी क्रुनाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को आईपीएल ने एक नई पहचान दिलाई है। ये पंड्या बंधु मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में पहले आगाज किया, जिसके बाद 2015 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने क्रुनाल पंड्या को भी दो करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल कर दिया।

हार्दिक पंड्या और क्रुनाल पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने साबित किया। ये दोनों ही भाई बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना उपयोगी योगदान देने का माद्दा रखते हैं। साथ ही दोनों ही एक ही तरीके के आक्रमक बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच इस नई चीज़ को लेकर शुरू हुई नई प्रतिस्पर्धा विराट ने जडेजा, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को दिया खास सन्देश

Advertisment
Advertisment

क्रुनाल पंड्या ने 2015 के आईपीएल में जबररदस्त बल्लेबाजी दिखाई। क्रुनाल पंड्या ने इस आईपीएल में 9 मैच खेलकर 237 रन बनाए। रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेले क्रुनाल ने एक मैच में महज 37 गेंदों में 86 रनों की तूफानी पारी भी खेली। वहीं हार्दिक शुरूआत में तो इतने सफल नहीं हो पाए लेकिन धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन के दम पर वो मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी बन गए।

बडौदा के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खासा बातचीत में कहा, कि  “आईपीएल 2015 में मैनें अच्छा प्रदर्शन किया था। और आखिरी साल के आईपीएल में भी अच्छा किया। इस टूर्नामेंट के पहले हमने फैसला किया था कि हम दोनों ही विभाग में अपना योगदान देंगे जो इस आईपीएल में अब तक तो बरकरार है।”मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पोलार्ड और क्रुणाल की साझेदारी को दिया जीत का श्रेय

वहीं हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में दिग्गजों की मौजुदगी को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, कि “ये आपकी मदद करता है।ये माहौल हमारे लिए बड़ा ही शानदार हैं। जब आप कुछ नीचे चले जाते हैं तो ये एक परिवार की तरह मदद करते हैं।क्रिकेट एक खेल है। इसमें किसी दिन आप हिरो बन जाते हैं तो अगले ही दिन आप जीरो भी बन सकते हैं।”