आईपीएल 2020-दूसरे सुपर ओवर में जानिये क्यों गेंदबाजी नहीं कर सके बुमराह और मोहम्मद शमी 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार का दिन बहुत ही ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दिन आईपीएल ही नहीं टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे रोचक मैच खेला गया, जहां परिणाम मैच में नहीं, सुपर ओवर में भी नहीं और इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में निकल सका। इस तरह का रोमांचक मैच तो कभी नहीं देखने को मिला है।

आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक मैच

रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच एक अहम लीग मैच खेला गया। इस मैच में रोमांच ने सारी हदें पार कर दी और पहले नहीं बल्कि दूसरे सुपर ओवर में विजेता का फैसला हो सका। मैच में दर्शकों को फूल डॉज एंटरटेनमेंट देखने को मिला।

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब

यहां दोनों ही टीमें जीत की तरफ देख रही थी। किंग्स इलेवन पंजाब की नजरें जीत के साथ किसी तरह से अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने पर थी, तो वहीं मुंबई इंडियंस का ध्यान जीत के साथ अंक तालिका में फिर से नंबर वन हासिल करने पर था।

सुपर ओवर में बुमराह और शमी का जबरदस्त प्रदर्शन

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जबरदस्त टक्कर दी। एक समय तो किंग्स इलेवन पंजाब जीत के करीब पहुंच गया, लेकिन आखिर में वो 176 रन बना कर बराबरी कर सके।

आईपीएल 2020-दूसरे सुपर ओवर में जानिये क्यों गेंदबाजी नहीं कर सके बुमराह और मोहम्मद शमी 2

Advertisment
Advertisment

मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा, सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले खेलने उतरी। जसप्रीत बुमराह के सामने पंजाब की टीम केवल 5 रन ही बना सकी। इसके बाद मुंबई इंडियंस की जीत तय दिख रही थी, लेकिन दूसरी तरफ मोहम्मद शमी गेंदबाज थे, जिन्होंने मुंबई को जीत के लिए जरूरी 6 रन नहीं बनाने दिए और मैच फिर से टाई हो गया। शमी और बुमराह दोनों ने सुपर ओवर में सुपरहीट गेंदबाजी की।

दूसरे सुपर ओवर में इस कारण से गेंदबाजी नहीं कर सके बुमराह और शमी

मैच का नजीता अब दूसरे सुपर ओवर में निकलना था, जिस तरह से पहले सुपर ओवर में शमी और बुमराह ने गेंदबाजी की थी, उससे तो फैंस फिर से इन दो दिग्गजों ने इसी तरह के मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सुपर ओवर में दोनों में से किसी ने गेंदबाजी नहीं की। फैंस इस बात से हैरान थे, लेकिन सुपर ओवर के कुछ नियमों की वजह से इन दोनों ने गेंदबाजी नहीं की।

आईपीएल 2020-दूसरे सुपर ओवर में जानिये क्यों गेंदबाजी नहीं कर सके बुमराह और मोहम्मद शमी 3

आपको अब बताते हैं कि क्रिकेट के खेल में सुपर ओवर का नियम क्या कहता है। तो ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर कोई गेंदबाज पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी करता है ये कोई बल्लेबाज पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी के दौरान आउट हो जाता है तो वो दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी करने का बल्लेबाजी करने का पात्र नहीं माना जाता।

ये हैं सुपर ओवर के नियम

नियम-21 = अगर कोई भी बल्लेबाज पहले सुपर ओवर में आउट हो गया है तो वो अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता।

नियम-22 = अगर कोई गेंदबाज पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी कर चुका है तो वो अगले सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सकता।

नियम-23 = बाकी मामलों में सुपर ओवर की प्रक्रिया के नियम शुरुआती सुपर ओवर जैसे ही रहेंगे।